Categories: Crime

भाजपा विधायक ने लगाया मुस्लिम समाज के जख्मों पर मलहम

फारूख हुसैन 

पलिया कलां-ख़ीरी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्यारह गायों की जहर देकर हत्या करने के मामले में उपजे तनाव के बाद क्षेत्रीय विधायक हरविंदर साहनी उर्फ़ रोमी साहनी ने पलिया पहुँचकर हालात का निरीक्षण किया। धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले शरारती तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में खेद व्यक्त करते हुऐ श्री साहनी ने स्थानीय लोकनिर्माण विभाग के अतिथिग्रह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नगर वासियों से शांति एवं सद्भावना की अपील करते हुए कहा कि नगर के सम्मानित नागरिकों एवं व्यापारियों सभी लोगों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है

पूरे धैर्य और संयम के साथ मिलकर पलिया की शांति अमन चैन के लिए सहयोग करें मैं विश्वास दिलाता हूं जो भी लोग गौ माता प्रकरण में दोषी है उन को बक्सा नहीं जाएगा मेरी यह प्रार्थना है की इसके लिए किसी निर्दोष गरीब को सजा नहीं मिलनी चाहिए। पुलिस और जिला प्रशासन को इस प्रकरण की जांच के लिए थोड़ा वक्त देना जरूरी है ताकि जांच करके पुलिस प्रशासन  दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर सके। उपद्रवियों द्वारा नगर के सिनेमा चौराहे पर क्षतिग्रस्त की गयी दुकानों के संचालकों में मोहम्मद खालिद को दस हजार, शराफत कुरैशी एवं गोलू कुरैशी को तीन तीन हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। जिनके बाद देर रात्रि तक जनप्रिय विधायक रोमी साहनी ने अपने सहयोगियों संग नगर भ्रमण कर लोगों से अपनी अपनी दुकानें खोलने की अपील करते हुए जनसम्पर्क किया। विधायक की कार्यशैली की अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआएं दी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago