Categories: Crime

वाराणसी – होली पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं

वीनस दीक्षित
वाराणसी| सातों चरण का सकुशल मतदान संपन्न कराने के बाद यूपी पुलिस के सामने मतगणना और होली जैसे पर्व पर अप्रिय घटना को रोकना एक चुनौती है. आठ तारीख को ख़त्म हुए चुनाव से ठीक दो दिन बाद शनिवार को यूपी विस का रिजल्ट आएगा और ठीक 48 घंटे बाद प्रदेश रंगों का पर्व होली मनायेगा| ऐसे में पुलिस के सामने हुडदंग रोकना और चुनावी रंजिश को लेकर अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाना एक अग्निपरीक्षा है हालाँकि एसएसपी वाराणसी नितिन तिवारी का दावा है कि हमारी पुलिस हर स्थिति में निपटने को तैयार है उन्होंने माना कि चुनाव, मतगणना और पर्व के लगातार पड़ने से पुलिस के ऊपर दबाव है लेकिन सुरक्षाबल जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे| एसएसपी ने बताया कि इस बार होली और मतगणना को देखते हुए अतिरिक्त फ़ोर्स लगाई गई है|

बाइक स्टंट और हुडदंग किया तो खैर नही
रंग पर्व होली पर दारु के नशे में युवाओं द्वारा लबेसड़क किए जाने वाले बाइक स्टंट को लेकर एसएसपी सख्त है| उन्होंने कहा कि योजना है हर चौराहों पर सादे वर्दी में ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस तैनात रहे जिससे बाइक स्टंट करने वालों पर नकेल कसा जा सके और उन पर कार्यवाही हो| पुलिस कप्तान ने बताया कि होलिका दहन के साथ ही पुलिस शहर में मुस्तैद नजर आएगी| एक शिकायत पर जनता को मदद मिलेगी, होली को सकुशल संपन्न कराना हमारे लिए चैलेंजिग है जिसे हम लोगों ने स्वीकार किया है| उन्होंने कहा कि यदि शहर के किसी भी कोने में अराजकतत्वों द्वारा हुडदंगई की जाती है तो जनता इसकी शिकायत करे वाराणसी पुलिस उनकी तत्काल मदद करेगी|
डीजे को लेकर आदेश का इंतजार
डीजे बजाने को लेकर प्रतिबंध के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि तेज आवाज में डीजे नहीं बजने चाहिए जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो| यदि कानफाडू डीजे बजा और किसी ने पुलिस को शिकायत की तो कार्यवाही होनी तय है| हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि डीजे के प्रतिबंध को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है यदि कोई आदेश आता है तो उसका पालन किया जाएगा| बताते चले कि पिछले वर्ष यूपी के पुलिस डीजीपी ने होली पर्व पर डीजे बजाने पर रोक का आदेश दे दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरु हुआ| भारी विरोध को देखते हुए डीजीपी को अपना आदेश बदलकर यह कहना पड़ा था कि तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित है|
तत्परता नहीं दिखाए थानेदार तो होगी कार्यवाही
पुलिस कप्तान ने मातहतों के पेच कसते हुए कहा कि मतगणना के बाद पुलिस पूरी तरह तत्पर रहेगी हर फोन काल को रिसीव करने और जनता से मित्रवत व्यवहार करते हुए क्षेत्र में लगातार चक्रमण करना होगा| थानेदारों की जिम्मेदारी है कि होली से पूर्व क्षेत्र केविभिन्न समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति-सौहार्द बनाने के लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण कर दें| एसएसपी ने जनता से भी शांति बनाए रखने की अपील की| उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय पुलिस जनता की शिकायत पर कोई एक्शन नही लेती है तो वह सीधे मुझसे जुड़कर शिकायत करें जनता को मदद तुरंत मिलेगी|
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

12 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

13 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago