Categories: Crime

‘यादव’ ट्वीट विवाद: विवादित ट्वीट करने वाले आईपीएस हिमांशु कुमार सस्पेंड

करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन  के बाद ‘यादव’ सरनेम वाले ऑफिसर्स के तबादलों को लेकर  विवादित टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

आखिर ऐसा क्या लिखा था ट्वीट में:
गौरतलब है कि,तीन दिन पहले लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में तैनात 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार ने ट्विट करके कहा था  कि ,योगी सरकार बनते ही ‘यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड या रिजर्व लाइन में भेजने की होड़ लग गई है।’
विवाद के बाद हटा ट्वीट , दी थी सफाई:
हालांकि ट्वीट पर विवाद होते ही हिमांशु ने फौरन ट्वीट हटा दिया था और दूसरा ट्वीट कर ये भी लिखा था कि,
” मेरे ट्वीट को गलत समझा गया है, मैं सरकार के इस कदम का समर्थन करता हूं।” लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और  विभाग भी सकते में आ गया था ।
ट्वीट पर मचा हड़कम्प:
आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार के ट्वीट के करने बाद उनका यह ट्वीट न सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया ,बल्कि कई सपा नेताओं की टिप्पणी भी इस पर आना शुरु हो गई। समाजवादी पार्टी ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा था कि , सरकार संविधान और कानून से चलती है और कानून का राज होना चाहिए। सरकार और अधिकारी दोनों को ही कानून के प्रति निष्ठवान होना चाहिए। सपा नेता ने तो यहाँ तक कह दिया कि,अगर ये आरोप सच पाया जाता हैै और सरकार कानून के दायरे में काम नहीं कर अन्याय कर रही है तो , वो इस मुद्दो को उचित फोरम पर उठाएंगे और साथ ही इसका राजनीतिक जवाब देंगे।
सस्पेंड होने पर फिर ट्वीट:
सस्पेंड होने के बाद भी उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है कि,
‘सत्य की जीत होती है।’
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

21 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago