झांसी। पिछले दिनो इंडियन कान्वेंट स्कूल में संदिग्ध परिथतियों हिमानी राय की मौत हो गयी थी जिसका मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज परिवार और मौहल्ले वालो ने इलाईट चौराहे पर हिमानी को इंसाफ दिलाने के लिये प्रदर्शन किया। हिमानी के परिवार वालों ने पुलिस पर सही कार्यवाही न करने के आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस जानबूझ कर मामले मे ढील दे रही है। हिमानी के परिजनों ने बताया कि उसके शरीर पर हर जगह चोट के निशान थे। उंगलीयों के नाखून टृटे हुये है। उसके साथ स्कूल में बहुत दरींदगी के साथ उसकी हत्या की गयी है।
परिजनोे ने कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है, अगर जल्दी ही हिमानी को इंसाफ न मिला तो बड़े स्तर पर अंदोलन होगा। नवाबाद पुलिस उक्त प्रकरण को आत्महत्या मान कर जॉच कर रही है। जिससे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल भी उठ रहे है। परिजनो ने बताया कि पुलिस ने हमसे पहला प्रार्थान पत्र हटवाकर दूसरा प्रार्थना पत्र लिखवाया है। जिससे उक्त केस में धारायें हल्की हो जायें। – इस मामलें में एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल राकेश अग्रवाल, टीचर मधु के खिलाफ तहरीर दी गयी है। सुसाइड नोट कहां से आया। ये युवती ने कब लिखा इसकी भी जांच की जा रही है।