Categories: Crime

मौसम में तेजी से हुए बदलाव से नगर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, पालिका प्रशासन मौन

फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) // मौसम के अचानक हुए बदलाव से जहाँ लोगों को तेज धूप और गर्मी से परेशानी का सामना करना  दिखाई पड़ता नजर आ रहा है वहीं क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था में ढील और फांगिग न करवाने की लापरवाही के चलते मच्छरो का प्रकोप भी पूरा तरह फैलने लगा है जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती दिखाई देना शुरू हो गयी है परंतु नगर पालिका प्रशासन में अभी तक कोई भी एक्टिविटी नजर नहीं आ रही है।

उल्लेखनीय है कि मार्च माह के शुरू के दिनो तक तो मौसम में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा था परंतु बीते कुछ दिन पूर्व ही जैसे अचानक ही मौसम न अपना रूख बदल दिया हो और सूर्य  ने जैसे अचानक ही आग उगलना शुरू कर दिया हो ।जिसके कारण सभी तेज धूप और गर्मी की वजह से परेशान  दिखाई देने लगे है ।परंतु इस समय उनको इससे ज्यादा परेशानियाँ तो मच्छरों के भयंकर प्रकोप से होना शुरू हो गयी हैं। जिसका कारण क्षेत्र में बढ़ती गंदगी और नाले नालियों की साफ सफाई न होना है। नगर के मोहल्ला इकराम नगर, माहीगिरान बरबंडा, मोहल्ला बाजार  आदि में सभी नाले नालियां  पूरी तरह से भरी हुई हैं। जिसके चलते नगर में मच्छरो का प्रकोप बढ रहा है परंतु पालिका प्रशासन  उनकी साफ सफाई का ध्यान दे रही है और साथ ही न जाने कितने माह से नगर में फांगिग भी नहीं करवाई गयी है जिसके चलते मच्छरों में कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है ।जिसके फलस्वरूप नगर के स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।परंतु इस ओर पालिका प्रशासन देखना भी उचित नहीं समझ रही है ।  बल्कि ऐसा कहें कि जैसे चुनावी दौर के चलते सबकुछ भूल चुकी है

आखिर कैसे बढ़ रहा मच्छरों प्रकोप
आखिर कैसे बढ़ रहा हैं  मच्छरों का प्रकोप यह बताने का कोई मतलब नहीं हैं सभी जानते है कि मच्छर बढ़ती  गंदगी की वजह से ही पनपते हैं जैसे की नाले नालियों में जब गंदगी का अंबार लग जाता है या फिर जहाँ किसी गण्ढों या फिर एकत्रित हुए कबाड़ मे पानी भरे होने से मच्छरों में तेजी से बढोत्तरी होती है ।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago