Categories: Crime

इलाहाबाद में भाजपा का नौ सीटों पर कब्जा, मनाया जश्न

मो आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। इलाहाबाद की बारह विधानसभाओं के निर्वाचन परिणाम में आठ सीट भाजपा, एक सहयोगी अपना दल, एक सपा और दो बसपा के खाते में गयी। मतगणना के दौरान 254 फाफामऊ विधानसभा से भाजपा के विक्रमाजीत ने (83086 ईवीएम और पोस्टल 153) कुल 83239 मत पाकर विजयी रहे। दूसरे स्थान पर सपा के अंसार अहमद 57254 एवं बसपा से मनोज पाण्डे 51983 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कुल 205266 मत पड़े जिसमें 204888 ईवीएम व 378 पोस्टल मत रहे।

255 सोरांव विधानसभा में अपना दल के जमुना सरोज (77698 ईवीएम और पोस्टल 116) कुल 77814 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे नंबर पर बसपा से गीता पासी 60079 मत एवं सपा सपा से सत्यवीर मुन्ना 54345 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कुल 212679 मत पड़े जिसमें 212282 ईवीएम एवं 397 पोस्टल मत रहे।
256 फूलपुर विधानसभा से प्रवीण पटेल (93606 ईवीएम और पोस्टल 306) कुल 93912 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे। सपा से मंसूर आलम 67299 मत पाकर दूसरे एवं बसपा से मो.मशरूर खान 50421 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कुल 223933 मत पड़े जिसमें 223216 ईवीएम एवं 717 पोस्टल मत रहा।
257 प्रतापपुर विधानसभा से बसपा के मो.मुजतबा सिद्दीकी 66805 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे और अपना दल के करन सिंह 64151 मत पाकर दूसरे एवं सपा से विजमा यादव 51645 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही। कुल 207673 मत पड़े जिसमें 207178 ईवीएम एवं 495 पोस्टल मत रहा।
258 हण्डिया विधानसभा से बसपा से हाकिम लाल बिन्द 72446 मत पाकर प्रथम एवं अपना दल से प्रमिला देवी 63920 मत पाकर दूसरे तथा सपा की निधि यादव 55403 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही। यहां कुल 202123 मत पड़े जिसमें 201638 ईवीएम तथा 485 पोस्टल मत रहा।
259 मेजा विधानसभा से भाजपा की नीलम करवरिया (67654 ईवीएम और पोस्टल 153) कुल 67807 मत पाकर प्रथम स्थान पर रही। सपा के राम सेवक सिंह 47954 मत पाकर दूसरे तथा बसपा से सुरेन्द्र मिश्र 44622 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां कुल 181184 मत पड़े जिसमें 180789 ईवीएम तथा 395 पोस्टल मत रहा।
260 करछना विधानसभा से सपा के उज्ज्वल रमण 80806 मत पाकर प्रथम तथा भाजपा के पियूष रंजन 65782 मत पाकर दूसरे एवं बसपा के दीपक पटेल 40998 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां कुल 198734 मत पड़़े जिसमें 198351 ईवीएम एवं 383 पोस्टल मत रहा।
261 शहर पश्चिमी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (82301 ईवीएम और पोस्टल 217) कुल 85518 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे। सपा की रिचा सिंह 60182 मत पाकर दूसरे एवं बसपा की पूजा पाल 40499 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही। यहां कुल 198692 मत पड़े जिसमें 198273 ईवीएम तथा 419 पोस्टल मत रहा।
262 शहर उत्तरी विधानसभा में भाजपा के हर्षवर्धन बाजपेयी (88766 ईवीएम और पोस्टल 425) कुल 89191 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे। कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह 54166 मत पाकर दूसरे एवं बसपा से अमित 23388 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां कुल 173242 मत पड़े जिसमें 172394 ईवीएम एवं 848 पोस्टल मत रहा।
263 शहर दक्षिणी से भाजपा के नन्द गोपाल गुप्ता (92819 ईवीएम और पोस्टल 192) कुल 93011 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे। सपा परवेज टंकी 64424 मत पाकर दूसरे एवं बसपा के माशूक खान 12162 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां कुल 177063 मत पड़े जिसमें 176706 ईवीएम एवं 357 पोस्टल मत रहा।
264 बारा विधानसभा से भाजपा के डा.अजय कुमार (79078 ईवीएम और पोस्टल 131) कुल 79209 मत पाकर विजयी हुए। सपा से अजय 45156 मत पाकर दूसरे एवं बसपा से अशोक कुमार गौतम 37052 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां कुल 189974 मत पड़े जिसमें 189637 ईवीएम एवं 337 पोस्टल मत रहा।
265 कोरांव विधानसभा से भाजपा के राजमणि कोल (100296 ईवीएम और पोस्टल 131) कुल 100427 मत पाकर विजयी हुए। कांग्रेस के राम कृपाल 46731 मत पाकर दूसरे एवं बसपा से राजबली जैसल 26056 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां कुल 196227 मत पड़े जिसमें 195966 ईवीएम एवं 261 पोस्टल मत रहा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago