Categories: Crime

इश्क – सेक्स और फिर धोखा

सुरेश दिवाकर ब्यूरोचीफ रामपुर
जिला रामपुर में एक नाबालिग युवती के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक सात महीने तक शादी का झांसा देकर उसकी इस्मत के साथ खिलवाड़ करता रहा। नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।

जिला रामपुर में शादी का झांसा देकर एक युवक पड़ोस की नाबालिग युवती का सात महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। मामला जिला रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में मण्डी समिति के सामने बाबूगढ़ पार्क के पास रहने वाले व्यक्ति से जुड़ा है। व्यक्ति की नाबालिग लड़की पड़ोस की एक अन्य लड़की से टयूषन पढ़ने जाती थी। इस दौरान युवती को अकेला पाकर लड़की के भाई ने युवती को अपने प्यार के जाल में फांसकर उसका दैहिक शोषण किया। यह सिलसिला सात महीने तक चलता रहा। इस दौरान युवती ने युवक के घर वालों से अपनी शादी युवक के साथ करने की बात कही तो घर वालों ने युवती को समझा बुझाकर चुप कर दिया। साथ ही अपने घर वालों को बताने को भी मना कर दिया। सात माह बाद युवक का रिश्ता कहीं हो गया जिससे नाराज युवती ने युवक के घर वालों से शिकायत की तो उल्टे घरवालों ने युवती के साथ मारपीट की और धमकाकर उसे वहां से भगा दिया। पीड़ित युवती ने सारा मांझरा अपने परिजनों को कह सुनाया। इस पर परेशां युवती की मां युवक के घर गई तो उसे भी युवक के घर वालो ने जमकर खरी खोटी सुनाई और गाली गलोज व मारपीट की। हताश परिजनों ने आखिरकार युवक व उसके परिवार के खिलाफ थाना गंज में मामला दर्ज कराया। पुलिस की माने तो नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला दर्ज  कर तफतीश शुरू कर दी गई है जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago