Categories: Crime

नरहीं थाना क्षेत्र में मिली विक्षिप्त युवती, नहीं बता पा रही है अपना नाम व पता

अंजनी राय 

बलिया : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 100 नम्बर का योजना लागू किया कि प्रदेश में क्राइम कम को हो तथा प्रशासन समय पर घटना स्थल पर समय से पहुंच कर उचित कार्यवाही कर सके लेकिन चुनाव के बाद यूपी में दो तिहाई से बीजेपी की सरकार सत्ता में आ गई। वही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी सत्ता के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि अगर प्रशासन कोई भी लापरवाही करती है तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी लेकिन जनपद बलिया के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत 100 नम्बर पर तैनात सिपाहियों पर शासन के आदेशो का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।

सूचना मिलने के बाद भी ये लोग समय सीमा के बाद घटना स्थल पर पहुंचते दिखाई दे रहे है। शुक्रवार को रात में एक लडकी अमाव मोड़ पर रात्रि को आठ बजे नेशनल हाईवे के किनारे बैठी मिली। बात विचार से यह प्रतीत हो रहा था कि वह मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ नहीं दिख रही थी। मौके पर इस क्षेत्र के संवाददाता घटना स्थल पर पहुंच कर 100 नम्बर पर वस्तु स्थिति की जानकारी दी कि समय रहते प्रशासन इस लड़की को अपने कब्जे में लेकर कानून का पालन करे ताकि इस लड़की के साथ कोई अनहोनी घटना न घट सके सूचना मिलने के बाद भी 100 नम्बर पर तैनात सिपाही आधे घंटे तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। हार कर जब इसकी सूचना बलिया पुलिस अधीक्षक को दी गयी तो उन्होंने नरही प्रभारी परमानन्द दुवेदी को घटना के बारे में जानकारी एवं आदेश दिया नरही प्रभारी ने त्वरित कारवाही की तथा भरौली पिकेट पर तैनात सिपाही समीउल्लाह खान को आदेश दिया कि घटना स्थल पर जा कर तुरंत कार्यवाही करे घटना स्थल पर पहुंच कर इन्होंने कानूनी कारवाही शुरू कर दिया। इसके बाद १०० पर नम्बर तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे लेकिन मामला लड़की का था।
महिला कांस्टेबल न होने के कारण गोबिंदपुर के आशाबहू से मदद लिया गया। आशाबहू ने उस लड़की के साथ नरही थाने गयी। लड़की के आँख एवं कई जगह जख्म दिखाई दे रहा था। मालूम पड़ रहा था कि इस लड़की के साथ पहले मारपीट हुयी है। वही 100 नम्बर पर तैनात सिपाही इसी तरह लापरवाही करेंगे तो इस क्षेत्र में 100 नम्बर से इस क्षेत्र के जनता का विश्वास ही समाप्त हो जायेगा। अब देखना यह है कि बलिया के पुलिस अधीक्षक कार्य में लापरवाही करने वाले 100 नम्बर पर तैनात सिपाहियों पर क्या कार्यवाही करते है। लड़की अपना नाम व अपना पता नहीं बता पा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago