Categories: Crime

बाबा भोले की नगरी का आशीर्वाद पाने को पीएम से लेकर सीएम तक काशी में

जावेद अंसारी, वाराणसी
शनिवार को मोदी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी चारों लगभग एक ही वक्त पर वाराणसी में मौजूद होंगे. ऐसे में चार मार्च के दिन काशी में सियासी दंगल देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहां से लौटकर प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां से शाम साढ़े चार बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

शनिवार को काशी के वोटरों को लुभाएंगी मायावती
एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और अखिलेश-राहुल अपना दम दिखा रहे होंगे, वहीं दूसरी तरफ बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी काशी के वोटरों को लुभाएंगी. जनपद के रोहनिया स्थित जगतपुर डिग्री कॉलेज में वह विशाल सभा को संबोधित करेंगी. मायावती का प्रचार अभियान वाराणसी में रैली के साथ ही संपन्न हो जाएगा.
15 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे अखिलेश और राहुल
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर तीन बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री भदोही में दो चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे और राहुल वाराणसी में ही दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पुलिस लाइंस स्थित अंबेडकर प्रतिमा से बीएचयू गेट लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तक 15 किलोमीटर की दूरी दोनों नेता रोड शो के जरिए तय करेंगे.
राहुल-अखिलेश जब रोड शो के लिए बनारस पहुंचेंगे उस वक्त मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू की तरफ प्रस्थान करेंगे. प्रशासन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आने-जाने के समय और रास्ते में टकराव न हो, इसके लिए बैठकों में जुट गया है.
जावेद अंसारी,
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago