Categories: Crime

अमन शान्ति के लिये प्रेस कांफ्रेंस की

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर  के मदरसा रजविया अहसनुल मदारिस लखीमपुर में विश्व मुस्लिम बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष जनाब सईद बेग की जानिब शहर में अमन शान्ति के लिये प्रेस कांफ्रेंस की गई मालूम हो की बीते दिनो एक लड़के द्वारा एक बहुसंख्यक समुदाय के देवी देवताओ के खिलाफ  आपतिजनक विडिओ बनाकर वायरल किया गया था जिसको लेकर शहर में कर्फ्यू लगा था इसी मामले को लेकर  एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एम॰ आर अंसारी ने भी शिरकत की क्योंकि जो विडिओ वायरल किया क्या था वह एक विशेस वर्ग को लेकर किया गया था जिसकी संगठन ने  कड़े शब्दो में निंदा की

और कहाँ की ऐसा करने वाले लोग किसी मज़हब के नही हो सकते क्योंकि मज़हबे इस्लाम किसी भी धर्म को लेकर गलत शब्द इस्तेमाल करने और कहने की इजाजत नही देता और विडिओ बनाकर वायरल करने वाले को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दिये जिससे भविष्य में कोई भी किसी भी धर्म को लेकर गलत शब्दो का इस्तेमाल ना कर सके बैठक में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीनारा मस्जिद  के पेशइमाम जनाब मौलाना अशफाक कादरी ने कहाँ  मज़हबे इस्लाम इंसान तो इंसान जानवर को भी सताने का हुक्म नही देता जिस शख्स ने ऐसी हरकत की है उसकी निंदा करते हुये कहाँ की वह शख्स किसी धर्म का मानने वाला नही हो सकता इसी मौके पर जनाब कारी सगीरुद्दीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम कांफ्रेंस व प्रबंधक मदरसा जामिया नूरिया खीरी टाउन ने  कहाँ की कोई भी धर्म किसी के खिलाफ कोई भी गलत जुबान इस्तेमाल करने की इजाजत नही देता बैठक में मुस्लिम बोर्ड के जिलासचिव अबुल हसन ने भी शहर वासियों  से शान्ति बनाये रखने की अपील की इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव असलम खान ,मोहम्मद अशरफ खान ,प्रदेश संरक्षक डाक्टर मतलूब अहमद ,प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रफ़ी गौरी ,आफ़ताब खान ,सफ़ी अहमद के अलावा काफी लोग मौजूद रहे और शहर में अमन शान्ति  के लिये दुआ की ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago