Categories: Crime

भाजपाइयो संग मनाती है रक्षाबंधन मगर कहने को बुआ है हमारी–अखिलेश यादव

संजय ठाकुर 

नगरा (बलिया)। जनता इंटर कॉलेज, नगरा के मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की लहर है। सपा की ही सरकार बनने जा रही है।ठंडी से जिस तरह वातावरण का तापमान बढ़ रहा है, ठीक उसी तरह पहले चरण से ही साइकिल की रफ्तार भी बढ़ती चली आ रही है। छठे चरण में आप सभी अपने सपा प्रत्याशी गोरख पासवान को जिताने के लिए साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर इतने ज्यादा वोटों से जीता दें  कि प्रदेश में बलिया की गूंज फैल जाए।क्योंकि आप का इलाका प्रदेश का सबसे अंतिम विधानसभा है। आप इसे प्रदेश का पहला विधानसभा बनाएं।

नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए बोले कि बिजली के मुद्दे को हिंदू और मुसलमान में बांट दिए हैं।दूसरों को उलझाने के चक्कर में वह खुद ही मुसम्मी और नारियल के जूस में उलझ गए हैं। भ्रमजाल फैला कर देशवासियों का धन बैंक में जमा करा लिए।अपने पैसे को निकालने के लिए लाइन में खड़े लोगों के मौत पर समाजवादी पार्टी ने दो दो लाख रुपये दिए। भारतीय जनता पार्टी ने बैंक की लाइन में जन्म लेने वाले बच्चे का खजांची रखा। यही तो किए। प्रधानमंत्री जी सिर्फ बोलते हैं। बाद बाकी वह ना तो सुनते हैं और ना ही कुछ करते हैं।मन की बात करते हैं। काम की बात थोड़े नहीं करते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी का चिन्ह सिर्फ साइकिल था।अब तो हाथ का साथ हो गया है।साइकिल की रफ्तार और भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री कहते हैं एक लखनऊ और एक दिल्ली के दो कुनबो का गठबंधन है।हम तो कहते हैं यह दो युवाओं का गठबंधन है, जो सांप्रदायिक ताकतों को रोकेगा।बार-बार कहते हैं किस सैफई वालों से यारी है।अरे भाई हम कहते हैं आपको किसने रोका है। दोस्ती बड़े दिलवालों से की जाती है। कमजोर व कंजूस दिलवालों से नहीं।
बहुजन समाज पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए बोले कि हाथी वाली बुआ भी बलिया में भाषण लिखकर लाई थी और कहीं कि इस बार मैं पत्थर नहीं लगाऊंगी। अरे भाई जिंदा रहते अपने मूर्ति लगवा ली।अब क्या करेंगी। कहने को तो हमारी बुआ है, लेकिन रक्षाबंधन भाजपा के साथ मनाती हैं। मुख्यमंत्री की सभा में बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से आए लोगों की काफी भीड़ रही। इस अवसर पर सांसद नीरज शेखर, सुधीर पासवान,गोरख पासवान,पिक्कु सिंह,अद्याशंकर यादव,अंगद यादव,फाइटर यादव,टीएन यादव,गिरधारी यादव,ओमप्रकाश यादव,सनातन पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशी कान्त त्रिपाठी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

1 hour ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago