Categories: Crime

बापू भवन में सांस्कृतिक संध्या का हुआ भव्य आयोजन

अंजनी राय 

बलिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को ‘अपरिमिता‘ साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान बलिया के तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। नगर के बापू भवन में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत रसतर की युवा ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह तथा विशिष्ट अतिथि गुलाब देवी बालिका महाविद्यालय की प्राचार्या डा.विभा मालवीय ने अपने-अपने प्रेरणादायक तथा सारगभिति उद्बोधनों के द्वारा आयोजन की सार्थकता को रेखांकित किया।

अतिथि द्वय ने अपरिमिता की सचिव गायिका सुनीता पाठक की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके इस प्रयास को सराहा। इससे पहले दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण तथा वाणी वंदना के साथ समारोह का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात उदीयभान लोक गायक सोनू लाल यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्था की सचिव सुनीता पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हा कि सिर्फ ऐसे अवसरों पर ही नहीं, हर दिन, हर क्षण महिलाओं से जुडे मुद्दों पर गहराई से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब नारी अबला नहीं रही, यदि उसे सही अवसर, प्रोत्साहन तथा संरक्षण दिया जाय तो वह अपने अंदर छिपी हुए प्रतिभा के बल-बूते किसी भी क्षेत्र में करामात कर सकती है।
इस अवसर पर जनपद के सुपरिचित गायक बिक्की पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, बंटी वर्मा के मधुर गायन के अलावा दिवाकर यादव, अनन्या पाण्डेय, रितू अग्रहरि, सोनू साहनी, अध्ययन अग्रहरि आदि ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। राज श्री पब्लिक स्कूल  के अमन पासवान, बिक्की यादव, आनंद मोहन दुबे, आयुष सिंह, अनूप पाठक ने कराटे की कला का मुजाहिरा किया। कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट मुकाम हासिल करने वाली डा.विभा मालवीय, महिला थानाध्यक्ष संध्या सिंह, कनक चक्रधर, समाजसेवी नंदनी तिवारी, अनिता शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, साहित्यकारों, रंग कर्मियों, कलाकारों, पत्रकारों के अलावा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा महिलायें उपस्थित रही।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

12 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

13 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

16 hours ago