Categories: Crime

चम्मचो के रूप में बदलती क़लम

(इमरान सागर)

एक समय था जब क़लम की बड़ी पहचान थी उसके लेखन से! कलम का एक ही प्रकार हुआ करता जो टाटर नामक सेटे रूपी लकड़ी से बनाई जाती थी और इंकपॉट(दबात) में भरी स्हाई मे डिबो कप लेखनी लिखी जाती थी लेकिन सरकारी संस्थानो में होल्डर नामक कलम का प्रयोग होता था जो अक्सर अदालतो में किसी बड़ी सजा के तहत आज भी कहीं न कहीं प्रयोग में लाया जाता होगा!

कलम को चलाने वाला अपने शब्दो को चुन चुन कर लिखा करता था जिसके कारण मात्र लेखनी भर से कलम और कलमकार की पहचान हुआ करती थी! चम्मचो के प्रकार के वारे में कहना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नही! जंक लगा चम्मच,टेढ़ा चम्मत, पतला और टूटा हुआ चम्मच! भला एैसे चम्मचो का प्रयोग होने पर खाने में कमी निकालना बेमानी होगी बल्कि यूँ कहा जाए कि खाने वाले की अक्ल कमजोर होगी, ज्यादा बेहतर है!
बात गहरी नही है कि कलम का रूप चम्मच ले रहे हैं,बड़ा आसान है समझना कि आखिर कलम चम्मचो के रूप में कैसे बदलती जा रही है!
यहाँ यह कहना गलत होगा कि कलम से भी अब चापलूसी होने लगी है! कलम का तो रूप ही बदल गया इस लिए कलम के बारे में कोई भी टिम्पणी स्वीकार नही! व्यक्ति विशेष,पार्टी विशेष,समुदाय विशेष आदि खानो मेॉ चम्मचो की विशेष भुमिका होती है लेकिन किस विशेष पर किस प्रकार का चम्मच प्रयोग हो रहा है,आज के दौर मपढ़समझना बड़ा मुश्किल काम है!
चम्मचो की क्वालिटी की बात करें तो आज कल इस मंहगाई में  चाँदी और सोने के चम्मचो प्रयोग नामुमकिन सा लगता है लेकिन कुछ धातुओं के प्रयोग से चाँदी और सोने का रूप देने का प्रयास होता है! आज सबसे अधिक स्टील चम्मच का तलन है जो कि जंक लगने तक चलाया दरूर जाता है परन्तु  खाने मेरा मतलब चलाने के समय सही तरह से प्रयोग कर पाना सबके लिए भी संभव नही हांलाकि अज्ञानियों के लिए फाईबर चम्मच बाजार में मौजूद है लेकिन अफसोस कि जब प्रयोग करना ही न आता हो तो खाने में स्वाद कैसा!
यह तो यह हो गया कि कलम और चम्मच क्या है और यह तो समझ ही रहे हैं कि आखिर मामला क्या है लेकिन फिर भी मुद्दे पर आते हुए कि आज जितनी तेजी से पत्रकारता बढ़ रही है तो उतनी ही तेजी से कलम की जगह चम्मच का प्रयोग होने लगा जिसका नतीज़ा प्रतिदिन दैनिक साप्ताहिक समाचार पत्रो मे छपे समाचारो को पढ कर पता चल जाता है कि स्वाद नाम की चीज मिलती ही नही! आज लेखनी की विश्वासनियता इस लिए भी कटघरे नज़र आती है कि कलम की जगह प्रयोग होते विभिन्न प्रकार के चम्मचो से लेखनी होती नज़र आ रही है!
चम्मचो की लेखनी में स्वाद और संवाद शायद दोनो का नज़र न आना ही इसका बड़ी बजह जाहिर करता है कि कलम जिसको भुलाया नही जा सका आज भी तो वहीं कलम की आड़ में चम्मच अपनी पहचान बनाने के चक्कर में अंज्ञानता के हाथो की कठपुतली बन पहचान तो नही बन पा रहे हैं हाँ स्वाद जरूर खराब कर रहे हैं!
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

18 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

19 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

20 hours ago