Categories: Crime

बचत खातों को जोड़ा जाएगा नेट बैंकिंग से

करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंक बचत खातों को 31 मार्च तक नेट बैंकिंग से जोड़ दिया जाएगा. इसको अमल में लाने के लिए सरकारी और निजी बैंकों को निर्देश जारी कर दिये गए है। बैंक में खाता खोलने जाने पर फॉर्म में मोबाइल नंबर बताने का कहा जाता है और साथ ही फॉर्म में दो विकल्प दिए जाते हैं कि क्या इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल केवल लेन-देन की जानकारी देने के लिए होगा, या फिर इसका इस्तेमाल नेट बैकिंग के लिए भी होगा।

ज्यादातर लोग केवल जानकारी देने का ही विकल्प अपनाते हैं।मगर अब सरकार की योजना है कि  कैशलेस को व्यवहार में लाने के लिए अब सभी बैंक खातों के जरिए भीम एप का इस्तेमाल किया जाए। इस एप का इस्तेमाल करने के लिए खातों का नेट बैंकिंग से जुड़ा होना जरुरी है. भीम यानी Bharat Interface for Money एप का इस्तेमाल पैसों के लेन देन के लिए किया जा सकता है।भीम एप आपके बैंक खाते से सीधे-सीधे जुड़ा है।बशर्त आपका बैंक खाता लेन-देन करने वाले का खाता यूपीआई यानी Unified Payment Interface आधारित होना चाहिये। मोबाइल पॉकेट में जहां एक सीमित राशि का ही भुगतान किया जा सकता है और वो भी उसे जिसने उस ख़ास मोबाइल पॉकेट से जुड़े एप को  डाउनलोड कर रखा हो । पर भीम में ऐसी कोई पाबंदी नहीं।अभी यदि बैंक खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो भीम एप के जरिए भुगतान नही हो पाता है।इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक खातों में खाता धारक का मोबाइल नंबर शामिल किया जा रहा है और उसी के आधार पर नेट बैंकिंग की सुविधा।बैंक उन ग्राहकों से संपर्क कर स्वीकृति लेंगे जिन्होंने अभी नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं ले रखी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago