लखीमपुर खीरी (फारुख हुसैन)। चंद रोज पहले सांप्रदायिक तनाव के कारण कर्फ्यू की गिरफ्त में रहे लखीमपुर खीरी में आज छेड़छाड़ की एक घटना के बाद माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया है। लखीमपुर में एक भड़काऊ वीडियो वायरल होने के मामले में दो लोगों के खिलाफ रासुका तामील की गई थी जबकि 53 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लखीमपुर जिले में तीन दिन की शांति के बाद आज अचानक एक बार फिर तनाव बढ़ गया। मामला छेड़छाड़ का बताया जा रहा है। छेड़छाड़ की एक घटना के बाद फिर से संप्रदाय विशेष के लोगों की पिटाई के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। इसको लेकर एक संप्रदाय के लोग भड़क गए हैं। एसपी मनोज झा के साथ भारी पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी है। यहां मनचले की पिटाई के बाद माहौल फिर गरम है। यहां पर जबरदस्ती बाजार बन्द करा रहे अराजक तत्वों की पुलिस ने पिटाई कर दी है। हालातों को काबू पाने के लिए सड़कों पर भारी फ़ोर्स ने अपना अस्तित्व एक बार फिर बना लिया है और शहर में एक बार फोर्स के साथ मार्च करते एसपी मनोज झां नजर साथ ही कोतवाली में हालातों पर लगातार नजर रखते डीएम आकाशदीप नजर आ रहे हैं ।