Categories: Crime

अम्बेडकरनगर – आखिर किसके संरक्षण में फर्राटा भर रही डग्गामार बसें

परिवहन व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। जिले से होकर राजधानी तक डग्गामार बसों का संचालन बेरोकटोक जारी है। इन डग्गामार बसो का संचालन किसके संरक्षण में बेरोकटोक जारी है, यह एक अहम सवाल है। जाहिर है कि पुलिस एवं परिवहन विभाग की कृपा से ही जिले के विभिन्न अंचलों से इन बसो का संचालन हो रहा है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों से होकर रोजाना लगभग तीन दर्जन डग्गामार बसें राजधानी की तरफ जाती है तथा वहां से वापस अपने गन्तव्य तक पहुंचती है।

इन डग्गामार बसों के संचालन से परिवहन निगम की आय को जबरदस्त चूना लग रहा है। हद तो तब हो जाती है जब यह डग्गामार बसें अकबरपुर डिपो के सामने से ही सवारी भरते हुए देखी जाती है। इन बसांे के संचालन पर किसी प्रकार का रोक न होना अधिकारियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करता है। दो दिन पूर्व इब्राहिमपुर पुलिस ने टाण्डा से लखनऊ जाने वाली दो बसों को सीज कर वाहवाही लूटने का प्रयास भले ही किया है लेकिन सच यह है कि टाण्डा से ही दर्जनभर से अधिक और बसों का संचालन होता है, आखिर उन पर कार्यवाही क्यो नहीं की गयी।

सूत्रों की माने तो पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा हो रही अवैध वसूली के चलते डग्गामार बसें जिले से बेखौफ होकर राजधानी का सफर तय करती है। रोजाना रोडवेज या फिर पुरानी तहसील तिराहा से सुबह शाम ओवरलोड डग्गामार बसों को आसानी से देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस व परिवहन विभाग डग्गामार बसों के संचालन के प्रति कितना संवेदनशील है। जलालपुर बाजार से लगभग एक दर्जन से अधिक डग्गामार बसें पुरानी तहसील से होकर राजधानी का सफर तय करती है तथा वहां से वापस अपने गन्तव्य तक पहुंचती है। आजमगढ़ जिले से भी जिला मुख्यालय होकर लगभग आधा दर्जन से अधिक डग्गामार बसें राजधानी का सफर तय करती है। वहीं दोस्तपुर से भी महरूआ बाजार से होकर भीटी होते हुए लगभग आधे दर्जन से अधिक डग्गामार बसें राजधानी का सफर तय करती है। आखिरकार पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा इन डग्गामार बसों पर कार्यवाही कब होगी। बता दे कि इन डग्गामार बसों के संचालन में पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा अवैध धन उगाही की जा रही है। इन्ही कारणों के चलते अब तक डग्गामार बसों पर कार्यवाही नहीं हो सकी। गौरतलब है कि बीते दो दिन पूर्व मालीपुर मार्ग पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सामने दिन दहाड़े डग्गामार बस से उतरते समय उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी। डग्गामार बसें परिवहन विभाग का मानक पूरा नहीं करती। इस घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा जिले में डग्गामार बसों पर लगाम नहीं कसी गयी।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

17 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago