अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। निजाम बदलने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के तेवर एवं रूख दोनों बदलते नजर आ रहे हैं। बीती रात्रि आलापुर तहसील प्रशासन व खनन महकमे की टीम ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरियाघाट में हो रहे अवैध बालू खनन पर छापा मारा। रात्रि में की गई छापेमारी में पांच दर्जन से अधिक ट्रक, पांच लिफ्टर मशीन व दो जेसीबी मशीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। मौके पर तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। बाकी अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरियाघाट में विगत कई माह से अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा था। इसी बीच निजाम बदलने के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों के तेवर भी बदल गए। मंगलवार की रात्रि लगभग एक बजे उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार, नायब तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति के अलावां खनन विभाग की टीम तथा क्षेत्राधिकारी आलापुर राजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष अनिल यादव, वासुदेव राणा एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कम्हरियाघाट पर छापा मारा। रात्रि में हुई छापेमारी की घटना से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और अंधेरे में भागने में सफल भी रहे। इस मौके पर पांच दर्जन से अधिक ट्रक, पांच लिफ्टर मशीन व दो जेसीबी मशीन को प्रशासन नें हिरासत में ले लिया। खनन पर हुई इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफिया सकते में आ गए हैं। थानाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि मौके पर मिले ट्रक, मशीन व जेसीबी भी को हिरासत में लिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।