Categories: Crime

मऊ – नहीं बना शौचालय, खा गए पैसे, मुकदमा दर्ज

मऊ, संजय ठाकुर
अरूण कुमार ग्राम विकास अधिकारी पवनी-घोसी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के द्वारा गावों मे शौचालय बनाने का पैसा निकालकर शौचालय नही बनवाया गया यह राशि लगभग पच्चास लाख की है। जिलाधिकारी ने आज ही घोसी कोतवाली में उस कर्मचारी के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करा कर उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में शौचालय मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के लिए 45 समग्र ग्रामों के सचिवों, ग्राम प्रधानों, ए0डी0ओ0 पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी 45 गांवों में जो लोग सम्पन्न है उन्हे अपने स्वयं तथा जो गरीब है उन्हे सरकारी मदद द्वारा 10 अप्रैल,2017 तक सभी शौचालय बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि जो लोग सक्षम है और शौचालय नही बनवा रहें हैं। उनको यदि कोई सरकारी सुविधा मिली है तो उसे  वापस लिया जायेगा जैसे गांव का कोटेदार, कोई रोजगार सेवक आदि।
जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों से कहा कि आप अपने गांव को जल्द से जल्द ओ0डी0एफ0 कराये जिससे और सरकारी योजनाओं का लाभ आपको प्राथमिकता के आघार पर दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी प्रधानों को निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारियो द्वारा अभियान चलाकर गांवो की सफाई कराये जो सफाई कर्मी अनुपस्थित मिलें उसके खिलाफ लिखकर रिपोर्ट दर्ज करे यदि निरीक्षण के समय किसी गांव में सफाई का अभाव मिला तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों पर स्वच्छता का ध्यान दें क्योकि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने सभी बैकों को निर्देश दिये है कि यदि शौचालय का पैसा पड़ा है तो आज ही उसे लाभार्थी के खाते मंे भेज दें। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 अप्रैल तक यदि इन गावों में शतप्रतिशत शौचालय नहीं बना तो खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी तथा ए0डी0ओ0 पंचायत एवं सेक्रेटरी निलम्बित होगें। शौचालय न बनवाने वाले ग्रामीणों को समस्त सरकारी सुविघाओं से बंचित किया जायेगा, तथा जो ग्राम प्रधान शौचालय निर्माण में लापरवाही करेगें उन्हें राज्य वित्त आयोग व 14 वाॅ वित्त आयोग की धनराशि को आगामी वित्तीय वर्ष में रोक दी जायेगी।
उक्त अवसर पर डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी समस्त ए0डी0ओ0, अजय शर्मा व छवि लाल यादव, जिला कन्सलटेण्ट तथा पंचायत एवं सेक्रेटरी सहित पंचायत के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

17 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 day ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago