रेवती बलिया। नुरुल होदा खान।
रेवती, बलिया। रेवती नगर के उत्तर टोला में बुधवार को देर शाम देवर-भाभी के बीच हुए मामूली विवाद की वेदी पर एक मासूम बालिका की बलि चढ़ गई। यही नहीं, हत्या के बाद बालिका के शव को एक बगीचे में दफन भी कर दिया गया। इसकी जानकारी होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, भैंसहा के प्रधान बरमेश्वर यादव की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के वार्ड नं. 7 बड़ी मस्जिद के पास बुधवार की सायं अपनी भाभी से हुए वाद-विवाद में देवर ने भाभी की गोद से उसकी दो वर्षीय पुत्री को छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गयी। मामले पर पर्दा ड़ालते हुए परिजनों ने गुरुवार को तड़के शव को भैंसहां स्थित बगीचा में जमीन में गाड़ दिया गया। गुरुवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को गाड़े गये स्थान से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सागर रजक नशे की हालत में बुधवार की सायं अपने घर पहुंचा। किसी बात को लेकर वह अपने भाई राजेश रजक की पत्नी ममता देवी से उसका विवाद हो गया। इसी बीच सागर अपनी भाभी के गोद से उसकी दो वर्ष की पुत्री गरिमा को छीनकर जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच बचाव में ममता भी घायल हो गयी। रात भर शव घर में पड़ा रहा। ममता को लेकर राजेश तथा सागर बलिया इलाज करा रहे है। इसी बीच, 100 नंबर पर सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शशि मौली पाण्डेय मौके पर पहुंचे तथा सागर की मां विद्यावती देवी की निशानदेही पर शव को भैसहां स्थित बगीचे से खुदवाकर बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषी की तालाश की जा रही है। जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा।