Categories: Crime

विधानसभा चुनाव 2017 को संपन्न कराने के लिए 2001 मतदान कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण, 74 रहे अनुपस्थित

बलिया : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल संपन्न करने की लिए टीडी कॉलेज में कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन 74 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसमें से 16 पीठासीन अधिकारी, 20 मतदान अधिकारी प्रथम, 17 मतदान अधिकारी द्वितीय और 21 मतदान अधिकारी तृतीय सम्मिलित हैं।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन कुल 2075 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था, जिसमें 2001 कार्मिकों ने ही प्रतिभाग किया। चार दिनों तक चले प्रशिक्षण में कुल 11214 कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बुलाया गया था, जिसमें कुल 353 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसी दौरान कुल 10861 कार्मिकों ने निर्वाचन की बारीकियों को सीखा। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन में लगे कार्मिकों को मतदान से संबंधित समस्त बातों को पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से भी समझाया गया। निर्वाचन के प्रशिक्षण हेतु विशेष रूप से तैयार किये गए फिल्म के माध्यम से भी सिखाने का प्रयास किया गया। प्रभारी कार्मिक अधिकारी सीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अध्यापकों व कर्मियों के वेतन रोकने के लिए प्रभारी बीएसए को अनुपस्थितों की सूची दे दी गई है और वेतन रोकने के आदेश भी। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनसएस मौजूद थे।
सरकारी कर्मचारी 1 मार्च तक डाल सकते हैं वोट
आयोग द्वारा दी गई सुविधा के क्रम में मतदाता सुविधा केंद्र अभी दो दिन और चलेंगे जहां कर्मचारी अपना वोट डाल सकेंगे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि मॉडल तहसील में बुधवार और गुरुवार को सुविधा केंद्र चलेगा। चुनावी ड्यूटी में लगे चालक, क्लीनर या अन्य कर्मी समय से उपस्थित होकर मतदान कर सकते हैं।
चौथे दिन कुल 1543 वोट पड़े
टीडी कालेज में कार्मिक प्रशिक्षण के बाद बने सुविधा केंद्रों पर मंगलवार को कुल 1543 कर्मियों ने अपना मतदान किया। प्रभारी कार्मिक अधिकारी सीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि अब तक कुल 6536 कर्मचारियों ने सुविधा केंद्रों पर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर चुके हैं।
pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

4 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

4 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

8 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

8 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

9 hours ago