अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के कुल 74 पदों पर संविदा के आधार पर की गयी नियुक्ति पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि इस संबंध में शासन/उच्च स्तर से दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त आगे की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद नियुक्ति प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों में निराशा व्याप्त हो गयी है।
गौरतलब है कि संविदा पर नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग में चुनाव के पूर्व ही साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी थी। परिणाम घोषित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से राज्य निर्वाचन आयोग से भी अनुमति मांगी गयी थी लेकिन अनुमति न मिलने के कारण परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था। आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद गत 23 मार्च को अपरान्ह मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया। परिणाम घोषित होने के बाद पूरी प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने शुरू हो गये। प्रश्न यह था कि नई सरकार के कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त बिना उसकी मंशा जाने ही परिणाम क्यो घोषित कर दिया गया। इसकों लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत भी की गयी। विवाद को देखते हुए जिलाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए निर्देश दिया कि किसी भी अभ्यर्थी को कार्यभार न ग्रहण कराया जाये। फिलहाल जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद नियुक्ति का कार्य खटाई में पड़ गया है।