अनंत कुशवाहा
बसखारी, अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रंणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अपमानित किए जाने के प्रकरण को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन के इस कृत्य की निंदा की। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर किसानो ने मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रहमचारी व जीशान हैदर के नेतृत्व में धरना स्थल पर एक महापंचायत किया।
महापंचायत में किसानों ने किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के द्वारा बेइज्जत किए जाने के प्रकरण को उठाते हुए जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर को अविलंब हटाये जाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष अभय राज बरमचारी ने बताया कि डीआईजी, मुख्य सचिव ,समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की जायेगी। यदि दोनों अधिकारियों का स्थानान्तरण जल्द नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगे। जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बेइज्जत किए जाने के व राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का मुआवजा बढ़ाए जाने संबंधी प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आगामी एक अप्रैल को प्रदेश के लगभग 10 जिलों के किसानों को लेकर पंचायत करने का भी ऐलान किया है। वही धरने में पहुंचे जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू ने बताया कि वार्ता के लिए जिलाधिकारी के द्वारा किसानों को बुलाया गया था जिसमें एनएच के अधिकारियों के इशारे पर जिला अधिकारी ने किसानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को खत्म न करने की दशा में जेल भेजने की धमकी दिया। आंदोलन को खत्म करने के लिए रात 11 बजे तक मुझे अकबरपुर कोतवाली में बैठाया गया। धरने में खेदू निषाद, नवी आलम, जयेन्द्र ओझा, बबलू वर्मा, रामसहाय, राजेंद्र प्रसाद, रिंकू मौर्या, दिनेश ,आदित्य मौर्या ,संतोष, बृजेश, कृष्ण मोहन ,कृष्ण लता आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।