संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने आज सुबह ही पुलिस लाईन पहुँच कर सफाई के लिए सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाया।और पुलिसकर्मियों के आवास का निरीक्षण भी किया। पुलिस लाईन में बने पुलिसकर्मियों के आवास के देख रेख पर बल देते हुए सभी कर्मियो के परिजनों को सफाई के लिए शपथ दिलाई जायेगी हर आवास में कूड़ादान लगाने का भी निर्देश दिया।जिस आवास में पानी की टकी खराब हो गई हैं उन्हें कल तक ठीक करने तथा आवास व उसके आस-पास सफाई कराने पर बल देते हुए कहा की सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिवार वालो को अपने घर के आलावा आस- पास सफाई करनी होगी।
कूड़े को कूड़ादान में ही फेके आवास में कूड़ादान लगाने,नालियो को ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा की पुलिस के पास सिमित संसाधन हैं फिर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं ।पहले से ही पुलिसकर्मियों के जर्जर आवासों को मरमत करवाया जा रहा हैं ।सभी खिड़कियो में टूटे काँच को लगाने का कार्य युध्द स्तर से पहले से ही किया जा रहा हैं आवास में टूटी फूटी नाली व सड़क का मरमत किया जाएगा । उन्होंने बताया की इसी रविवार को जनपद के सभी थानों व पुलिस चौकियों की सफाई कार्य एक साथ शुरू होगा ।