Categories: Crime

नव नियुक्त भाजपा विधायक के परिवार पर दबंगई का आरोप

सी.पी.सिंह विसेन

बिल्थरारोड  (बलिया)-सत्रहवीं विधान सभा के चुनाव मे चयनित विधायकों धनन्जय कनौजिया का अभी शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ कि उन पर तथा  उनके परिजनों पर तरह-तरह के आरोप लगने शुरू  हो गए हैं।ताजा-तरीन आरोप का मामला बिल्थरा रोड विधायक के पैतृक गांव जमुआंव का है।जहाँ ग्राम समाज की  पट्टे वाली गड़ही में मछली मारने को लेकर विधायक के परिजनों तथा पट्टाधारक स्वर्गीय परमेश्वर यादव के परिजनों में ठन गयी है।उक्त विवाद उभांव थाने से होता हुआ एस डी एम बिल्थरा रोड के दरबार में पहुंच गया है।

उभांव पुलिस ने मछली मारने से दोनों पक्ष को मना कर दिया है।  जमुआंव गांव में उक्त विवाद को लेकर जबरदस्त तनाव व्याप्त हो गया है।बता दें कि विगत वृहस्पतिवार की तड़के भोर में पट्टाधारक परमेश्वर यादव के परिजन गड़ही में मछली मार रहे थे ।विधायक के परिजन की खबर पाकर उभांव थानाध्यक्ष जगदीश चंद ने घायल 100 नं० की पुलिस को मौके पर भेंज कर मछली मारने से पट्टाधारक को मना कर दिया तथा तीन बोरा मछली सहित परिजनों को थाने में बैठा दिया।पट्टाधारक के परिजनों द्वारा वैध पट्टा दिखाये जाने पर एस ओ ने थोड़ी देर बाद मछली सहित परिजनों को रिहा कर दिया।उक्त के संबंध में विधायक के पिता सरयू  कन्नौजिया का कहना है कि उक्त आराजी की गड़ही का पट्टा पूर्व में मेरे अनुज स्वर्गीय श्रीकांत कन्नौजिया (पूर्व प्रधान)के नाम था,जिसमें मछली का बीज हमलोंगों ने डाला था।बाद में पट्टा परमेश्वर यादव ने करा लिया।लगभग एक एकड़ में फैली गड़ही का पट्टा सात लाख एक हजार में परमेश्वर यादव के नाम से हुआ है। चार माह पूर्व पट्टाधारक का निधन हो चुका है।एक लाख पचहत्तर हजार रुपए एक बार में तथा दूसरी बार भी सोलह हजार रुपये सरकारी कोष में भी जमा कराया गया है।विधिवत् पट्टे की रजिस्ट्री भी हुई है।उक्त विवाद को लेकर विरोधी खेमे ने विधायक तथा विधायक के परिजनों पर सत्ता की धौंस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago