मस्जिद का ताला तोड़कर नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी
बलिया : रसड़ा नगर के पुरानी मस्जिद में एक मकान के कमरे का ताला तोड़कर गुरूवार की रात्रि में पच्चास हजार नगदी समेत डेढ़ लाख के गहनों पर चोरो ने हाथ साफ किया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। नसीम अहमद अपने परिजनो समेत घर में सोये हुये थे कि भोर में एक घर का ताला तोड़ कर गोदरेज में रखे पच्चास हजार नगद एवं डेढ़ लाख रूपयो के गहनों पर हाथ साफ किया। परिजनो की सुबह जानकारी हुई तो पैरो तले जमीन ही खिसक गयी।
पेड़ से गिरा अधेड, हालत गंभीर
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में शुक्रवार की दोपहर पेड़ से एक अधेड़ गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाये, जहा उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। गणेश प्रसाद गुप्त (50) आम के पेड़ पर चढ़ कर आम का पल्लो तोड़ रहा था कि पेड़ से गिर गया।
कब सुधरेगा बलिया का जिला अस्पताल, पंखों की नहीं हुई रिपेयरिंग, गंदगी की भरमार है सभी वार्डों में
बलिया : बलिया का जिला अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सभी वार्डों में गंदगी की भरमार है। गर्मी ने दस्तक दे दी परंतु पंखों की मरम्मत नहीं हुई है। अस्पताल के वार्डों में स्वच्छता नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश में योगी सरकार के सत्तारूढ़ होने तथा सम्बंधित मंत्रियों द्वारा विभागों के कार्यशैली पर विशेष नजर रखे जाने के बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरकार के तेवर से बेपरवाह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारी के कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल परिसर में यदि किसी समाजसेवी ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर भी दी है तो उसके संरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। शौचालयों की स्थिति बदतर है। सभी संडास ओवरफ्लों कर रहे है। ऐसे हालात में मरीजों को अस्पताल से बाहर जाना पड़ता है। जिला अस्पताल में स्थानीय लोगों की तैनाती होने के कारण वे अवैध धन उगाहने में व्यस्त रहते है। अस्पताल में मरीजों अथवा उनके परिजनों के लिए पेयजल के लिए एक मात्र सहारा हैंडपाइप ही है। लोगों का सवाल हैं कि जब योगी सरकार में भी जिला अस्पताल नहीं सुधरा तो यह कभी नहीं सुधर सकता है।शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
बलिया : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की क्षेत्रीय कमेटी बलिया द्वारा पार्टी जिला कार्यालय रामपुर उदयभान पर शहीदे आजम भगत सिंह व उनके साथियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं ने भगत सिंह के त्याग व बलिदान को देखते हुए उन्हें ‘शहीदे आजम‘ की पदवी से विभूषित किया। भगत सिंह विचार एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शोषण न करे न ही एक राज्य दूसरे राज्य का शोषण कर सके। वे किसी धर्मानुयायी द्वारा दूसरे धर्मानुयायी के शोषणा के विरूद्ध थे। उन्होंने पूरे विश्व से सम्राज्यवादी व्यवस्था समाप्त कर समाजवाद की स्थापना करने की बात कहीं। समाज में दलितों के साथ भेदभाव को देखकर वे काफी दुःख थे।
जेल डायरी में उन्होंने लिखा है कि हमारे देश में कुत्ता या बिल्ली थाली में खा लेता है तो उसे साफ कर उसका उपयोग किया जाता है लेकिन यदि एक दलित इंसान उसी थाली में खा लेता है तो उसे आग में जलाया जाता है या फेंक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा धर्म जो जातिय घृणा पैदा करता है यह कदापि मेरा धर्म हो सकता। आज हमारे देश में साम्प्रदायिक व कट्टर पंथी व जातिवादी ताकते, समाज में विष घोल रहे है, जिनके खिलाफ संघर्ष करना, भगत सिंह के विचारों पर चलने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि हीरे ईमारत की खूब सूरती को बढ़ा सकते है, बुनियाद के पत्थर नहीं हो सकते। जरूरत है आज भगत सिंह के विचारों पर चलकर समाज निर्माण के बुनियाद के पत्थर बनने की है। सम्राज्यवादी ताकतों को ललकारते हुए कहा कि अंग्रेज हमारे जिस्म के टुकड़े कर सकते है लेकिन हमारे विचारों को समाप्त नहीं कर सकते।
बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित हो रहे है निजी विद्यालय, प्राइवेट विद्यालयों से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में आई गिरावट
बलिया : जनपद में बिना मान्यता के अवैध रूप से निजी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों को अवैध बूचड़खानों की तरह बंद किया जाना चाहिए। निजी विद्यालयों द्वारा मानक के विपरीत बेतहासा फीस वृद्धि की जा रही है। प्रतिवर्ष पाठ्यक्रम व ड्रेस बदलकर स्कूल के द्वारा किताबों व ड्रेस की बिक्री कर मुनाफा कमाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट व सरकार के आदेशानुसार अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा के तहत 25 प्रतिशत सीट पर 14 वर्ष से कम आयु के प्राइमरी से कक्षा 8 तक के गरीब बच्चों का प्रवेश कर निःशुल्क शिक्षा नहीं दी जाती है जो विधि विरूद्ध है। इसका निराकरण हेतु आपके द्वारा हम अभिभावकों व निजी विद्यालयों की एक आवश्यक बैठक में निजी विद्यालयों को आय-व्यय की वार्षिक रिपोर्ट, मान्यता का प्रमाण पत्र, स्टाफ से सम्बंधित जानकारी तथा 25 प्रतिशत सीट पर प्रवेश लिए हुए गरीब बच्चों की नाम व पता सहित लिस्ट लेकर उपस्थित होने का आदेश पारित किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में मांग की गई है कि बिना मान्यता के संचालित निजी विद्यालय बंद किये जाय, 25 प्रतिशत सीट पर निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित हो, निजी विद्यालयों में पाठ्यक्रम व ड्रेस एक समान हो, प्रति वर्ष पाठ्यक्रम व ड्रेस में परिवर्तन न किया जाय, रिएडमिशन, टर्मिनल, डेवलपमेंट फीस पर रोक लगायी जाय, निजी विद्यालय के स्टाफ को राज्य सरकार के वेतनमान के अनुसार वेतन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराय जाय, सरकारी कर्मचारी के बच्चें सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षा ग्रहण करें, सरकारी विद्यालयों को भी निजी विद्यालयों के पाठ्यक्रम, ड्रेस व पैटर्न से सुसज्जित किया जाय व विद्यालयों द्वारा विद्यालय के माध्यम से पाठ्य पुस्तके व ड्रेस की बिक्री न किया जाय तथा पाठ्यक्रम से बिना मतलब की कार्य पुस्तिकाओं को हटाया जाय।
प्रदूषण को लेकर मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता कल
बलिया : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा विद्यार्थियों हेतु विज्ञान लोक प्रियकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 26 मार्च दिन रविवार को प्रातः10 बजे से पिनैकल टेक्नो स्कूल भृगु आश्रम बलिया पर आयोजित किया गया है। डा.सुधीर कुमार सिंह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बलिया ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 6 से कक्षा 12 के बच्चों के बीच प्रदूषण विषय पर मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद के किसी भी विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है। इस मौके पर सभी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। यह जानकारी प्रवीण पाण्डेय, प्रबंधक पिनैकल टेक्नो स्कूल ने एवं डा.सुधीर कुमार सिंह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब ने दी है।
रात में टार्च जलाने को लेकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती सलेम मे गुरूवार की रात मुंह पर टार्च जलाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी को उपचार के लिए रतसर पीएचसी लाया गया।
गुरूवार की रात धनौती सलेम में कुछ युवक एक साथ बैठे थे। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे रहे कुछ लोगों से चेहरे पर टार्च जलाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामले ने इतना तुल पकड़ा कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक पक्ष के सोनू राम (28) मोनू राम (25) दरोगा राम (55) दूसरे पक्ष के दिनेश यादव (45) संजय यादव (30) राजकुमार (40) घायल हो गये। रात ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। दो बाइको की टक्कर में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर
बलिया : बलिया-बैरिया मार्ग एनएच-31 पर गुरुवार की रात हल्दी बैरिया के बीच दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर हालत को देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टेगंरही निवासी सुशील ठाकुर (22) एवं दुबे छपरा निवासी सोनू ( 22) दोनों एक बाइक पर सवार होकर हल्दी से अपने गांव जा रहे थे।
मोबाइल चार्ज करते समय विद्युत स्पर्शाघात से छात्रा की मौत
बलिया : रेवती थाना अंतर्गत गायघाट ग्राम सभा मे गुरूवार की मध्य रात्रि मोबाइल चार्ज करने के लिए प्लक खोसते समय विद्युत स्पर्शाघात से नंदनी कुमारी 16 वर्ष पुत्री राजनारायण प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। राजनारायण प्रजापति की चार पुत्रियो मे नंदनी सबसे छोटी थी तथा पीड़ी इंटर कालेज गायघाट मे कक्षा ग्यारह मे पढती थी। शुक्रवार को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यझ शशी मौली पाडेंय ने आवश्यक पंचनामा के साथ शव को परिजनो को सौप दिया। इस आकस्मिक घटना से पूरे ग्राम सभा मे शोक की लहर व्याप्त हो गई।
परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का वीडियों बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गुरुवार को परीक्षा देकर वापस आ रही लड़की का वीडियो बनाने वाले उसी गांव के छः लड़के जिसमे दो नामजद और चार अज्ञात पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार भगवान पुर निवासिनी रुपा गोंड़ पुत्री शंकर गोंड़ जमालपुर से कक्षा 10वीं की परीक्षा देकर बाइक द्वारा वापस लौट रही थी। आरोपियों द्वारा बाइक से ही पीछा करते हुए गांव के पास आते-आते मोबाइल से वीडियो बनाने की बात संज्ञान में आयी। लड़की घर पहुंचकर सारी बात परिजनों को बतायी और परिजन तुरन्त थाने मे तहरीर दिये। दोकटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रामबन्धू यादव पुत्र कुबेर यादव व राहुल धोबी पुत्र गुधारी धोबी व चार अज्ञात पर मु०अपराध सं. 333/17 धारा 354, 504, 506 आइपीसी 11/12 पास्को 3 (1)11 एस सी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस डाल रही है। प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम को बीएसए ने किया रवाना
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों व टीम प्रभारियों को बीएसए मोतीचन्द चौरसिया ने रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 25 व 26 मार्च को होनी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिले के परिषदीय खिलाड़ियों की एक टीम गुरुवार को रवाना हुई थी। शेष तीन टीमें शुक्रवार को रवाना की गई। टीम के साथ दो कोच, दो मैनेजर व सम्बंधित खिलाड़ियों के स्कूल का एक शिक्षक शामिल रहे। तहसीली स्कूल प्रांगण से शेष टीमों को रवाना करने से पूर्व खिलाड़ियों और टीम प्रभारियों को प्रभारी बीएसए ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, डीसी निर्माण सतेंद्र राय, उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विजय शंकर सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक नमोनारायण सिंह, चन्दन सिंह, उषा देवी, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, उषा देवी, चन्द्रभानु सिंह, अमृत सिंह, देवकुमार यादव, अवनीश कुमार, प्रीति गुप्ता आदि सम्मिलित रहे। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को दूसरा व तीसरा जत्था सद्भावना से व चौथा जत्था शाम को जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह, अमृत कुमार सिंह व मु0 वाशीम के नेतृत्व में रवाना हुआ।
वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर निरस्त होगा लाइसेंस : डीएसओ
बलिया : जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा है कि अपने दुकान से सम्बन्धित अन्त्योदय कार्डधारकों में नियमानुसार 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा गेहू, 15 किग्रा0 चावल) एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (3 किग्रा0 गेहू, 02 किग्रा0 चावल) वितरण करना सुनिश्चित करें।
जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि यदि किसी उचित दर विक्रेता के वितरण के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है एवं जांचोपरान्त अनियमितता पायी जायेगी तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता का अनुबंध पत्र निलम्बित करते हुए निरस्त करा दिया जायेगा और उसके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज करा दी जायेगी। उन्होंने समस्त पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त उचित दर विक्रेताओं का रोस्टर के अनुसार हाट शाखा केन्द्र से उठान एवं उनके गोदाम का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करायें।
स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग की अपील
बलिया : मुख्य राजस्व अधिकारी बी0राम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों व विभागीय अधिकारियों से कहा है कि अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत स्वच्छता रखने हेतु शपथ दिलाये और अधीनस्थ सहयोगियों को प्रेरित करें।
राष्ट्रीय लोक अदालत आठ अप्रैल को
बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सीआरओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा है कि 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक वादों का चिन्हाकंन कर उसकी सूची सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) नोडल अधिकारी को किसी भी दशा में 28 मार्च तक उपलब्ध करा दें। बताया कि चिन्हांकन वादों की सूचना राजस्व परिषद् के वेबसाइट के रेवेन्यु साफ्ट के लिंक लोक अदालत पर उपलब्ध कराना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन निस्तारित होने वाले वादों का चिन्हीकरण करके सम्बन्धित पक्षकारों को नोटिस भी भेजे साथ ही प्री-लिटिगेशन से सम्बन्धित मामलों का भी निस्तारण कराया जाय। उन्होंनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त लोक अदालत का स्वास्थ्य कर्मचारियों, एएनएम, हेल्थ विजिटर तथा आशा बहु के माध्यम से व्यापक, प्रचार-प्रसार कराये।
बलिया शहर में चला एंटी रोमियो अभियान, पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे युवक, एक युवक गिरफ्तार
बलिया : शुक्रवार की शाम को पुलिस ने शहर में रोमियो को धर पकड़ के लिए प्रक्षिशु सीओ प्रवीण कुमार सिंह के अगुवाई में अभियान चलाया।
इस दौरान स्टेशन चौक होते हुए सिनेमा रोड का चक्रमण किया। इस दौरान मार्केट में घूम रहे युवक निशाने पर रहे उनसे पूछताछ कर हिदायत देकर छोड़ा गया। वही मालगोदाम चौराहे के पास वाली गली में कुछ युवक शराब पी रहे थे वो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमे एक युवक पकड़ा गया दो भाग गए, जिसका पीछा सीओ प्रवीण सिंह ने किया लेकिन इन्दु मार्केट की गल्लियो का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, एक युवक को कोतवाली भेज दिया। चक्रमण के दौरान पटरी पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किये दुकानदारो को सामान भीतर करने और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी।
इस दौरान सीओ सिटी केसी सिंह, प्रक्षिशु सीओ प्रवीण कुमार सिंह, कोतवाल अनिल त्रिपाठी, सत्येन्द्र राय, सरफराज खान प्रभारी एंटी रोमियो, अजीत सिंह, सीमा यादव प्रभारी महिला एसओ, पीएसी के जवान मौजूद रहे।
कौशल विकास मिशन के तहत आईटीआई में मिलेगा प्रशिक्षण
बलिया : भारत सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया को प्रशिक्षण कार्य हेतु जीटीपी के रूप में सम्बद्ध किया गया है। प्रधानाचार्य आईटी आई मु0 नसीमुददीन ने बताया है कि कौशन विकास मिशन अन्तर्गत इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक्स एवं फैब्रिकेशन सेक्टर चिन्हित किया गया है। उन्होंने इच्छुक लाभार्थी जिनकी उम्र 14 से 35 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार/स्वरोजगार करना चाहते है तो वे किसी भी कार्य दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक आईटीआई में जीटीपी प्रभारी अनुदेशक रमेश कुमार ड्राफ्टमैन सिविल से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
दो अप्रैल को निकलेगी पल्स पोलियों रैली
बलिया : संघन पल्स पोलियों अभियान दो अप्रैल हेतु जनता में जागरूकता लाने के लिए एक अप्रैल को प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से एक भव्य रैली निकलेगी जिसका समापन रेलवे स्टेशन पर होगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी सुधीर कुमार तिवारी ने दी है।
पल्स पोलियों टाक्स फोर्स की बैठक 25 मार्च को
बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में 25 मार्च को शाम 5 बजे से पल्स पोलियों प्रतिरंक्षक कार्यक्रम 02 अप्रैल तथा नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु जिला टास्क की बैठक आहूत है। मुख्य चिकित्साधिकारी सुधीर कुमार तिवारी ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों एवं सदस्यों से समय से भाग लेने का अनुरोध किया है।