राजू आब्दी
झाँसी – कोई तो 100 न.पर फोन कर दिजिये कोई तो हमें बचाओ यह हमे जान से मार देगा कुछ इस तरह एक युवती गाड़ी के सामने खड़ी हो कर चिलला रही थी जिससे देख वहाँ खड़े लोगो ने 100 न.पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पाह्ची पुलिस ने युवती व आरोपी युवक को पकड़ लिया और उन्हे थाने ले आई।
झाँसी पहुची युवती ने बताया की युवक और युवती दोनो पति पत्नी है हम दोनो ने प्रेम विवाह किया था युवती ने बताया की वह मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी की रेहने वाली है युवती का आरोप है की मंगलवार की दोपहर उसके पति ने अपने साथियो के साथ मिलकर भाजपा झंडा लगी स्कार्पियो गाड़ी से उसका अपहरण कर लिया था इसके बाद उसे लेकर भागने लगे जब वह झाँसी के कचरी चौराहा पहुची तो गाड़ी धीमी हुई और वह चलती गाड़ी से कूद गयी और भागने लगी येह देख उसके पति वह उसके साथियो उस पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया जिस पर वह गाड़ी के सामने आ गयी और उसने लोगो से 100 न.डायल करने की गुहार लगाई जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पे पहोची पुलिस युवक व युव्ती को थाने ले आई। जहाँ उनसे पूछताछ चल रही है