अब्दुल रज्जाक.
जयपुर – जिसमें मुख्य अतिथि लुहागर जी धाम के महंत श्री श्री 1008 आचार्य अश्वनी दास महाराज के परम् सानिध्य मे पब्लिक हेल्थ ग्रुप द्वारा अध्यक्ष जे.पी. बुनकर कार्यक्रम संयोजक व आमेर प्रमुख कालुराम चांदोलिया द्वारा एस.एम.एस अस्पताल की ब्लड टीम के साथ सुरजीत गोठवाल, सतपाल किरोडीवाल के सानिध्य में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्रुप द्वारा शुक्रवार 14 अप्रैल, 2017 प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान क्रांति पब्लिक स्कूल, कृष्णापुरी राकडी, सोडाला, हटवाडा रोड, जयपुर में व्यवस्थापक जब्बर सिंह शेखावत, विनोद जी नाटाणी, लल्लूराम प्रजापत पर द्वितीय विषाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. राज सिंह टीम के द्वारा चिकित्सा कैंप की भी व्यवस्था की गई। रक्तदान शिविर में विधार्थियों व स्थानीय लोगों ने बढ-चढकर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक जे.पी. बुनकर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया । साथ ही बताया कि रक्तदान शिविर PHG ग्रुप द्वारा यह दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रथम रक्तदान शिविर कालूराम चांदोलिया आमेर प्रमुख के सानिध्य में 41 यूनिट के साथ आमेर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया।
प्रथम कैम्प की सफलता के पश्च्यात आज द्वितीय कैम्प में 51 यूनिट के साथ शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में आये हुए सवाई मानसिंह अस्पताल के डा. सुरजीत गोठवाल ने बताया कि वर्तमान समय में स्वैच्छिक रक्तदान क्षेत्र में जागरूकता आ रही है ।और जयपुर शहर में रक्त की पुर्ति समय पर युवाओं के रक्तदान व शिविरों द्वारा एकत्रित रक्त से पुर्ति की जा रही है। उन्होंने जनता से रक्तदान शिविर लगाने की अपील की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंत गहलोत, नरेन्द्र सिंह नेगी, दीपक कुमार डूलानी,अब्दुल रज्जाक थोई, जयसिंह, नेहा शर्मा, अषोक वर्मा, दीपक वर्मा, विजया पारीक, सुनील जैन, मनीष झा, राहुल गुप्ता, हीना वादवानी, कुषाल वर्मा, मीनाक्षी सैनी, रविन्द्र, लखन सिंह,अजय लाड़ना आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों व गणमान्य लोगों द्वारा रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही आये हुए अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।