Categories: Crime

मऊ आंचलिक समाचार

सुहेल अख्तर

दो बाइको की भिड़न्त में तीन हुए घायल
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के खीरीकोठा के समीप बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुसहां निवासी राजेश कुमार 25 वर्ष पुत्र रामनाथ अपने मौसी की पुत्री 13 वर्षीया लक्ष्मी को लेकर बाइक से इब्राहिम पट्टी जनपद बलिया को जा रहा था। उसकी बाइक जैसे ही खीरीकोठा पहुंची तभी सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।

इसमें दोनों भाई-बहन सहित दूसरे बाइक का चालक तिनहरी निवासी 35 वर्षीय रज्जाक पुत्र रामपति घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन में भर्ती कराया। वहां राजेश एवं लक्ष्मी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
~~~~~~~~~~आग लगने से जलकर मड़ई हुई खाक
मऊ : घोसी कोतवाली अंतर्गत नगर से सटे गांव औलियापुर में मंगलवार की दोपहर सगे भाइयों अरविंद यादव, ओमप्रकाश एवं रामशुकुल की मंडई में अचानक आग लग गई। इस घटना में मंडई में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। दोपहर को अचानक अरविंद की मंडई में आग लगी। आग लगने का कारण स्पष्ट न हो सका है। अरविंद के परिजन जब तक शोर मचाते एवं ग्रामीण आग बुझाते हवा के चलते लपट बगल में ही डाली गई ओमप्रकाश एवं रामशुकुल की मंडई तक जा पहुंची।
ग्रामीणों ने अग्निशमन दल को घटना की सूचना दी हालांकि दमकल के पहुंचने तक ग्रामीण आग बुझा चुके थे। इस घटना में भूसा, चारा, चारपाई, चौकी एवं बिस्तर आदि जल गए।
~~~~~~~~~बिजली विभाग ने वसूला 2.6लाख
घोसी (मऊ): मार्च माह भले ही बीत गया है पर बकाएदारों से वसूली के लिए विद्युत विभाग का अभियान अभी जारी है। इस क्रम में विभाग ने सिपाह में बकायेदारों से 2.6 लाख रुपये की वसूली की है। अधिशासी अभियंता रामपाल के निर्देशानुसार बकाएदारों से बिल वसूली हेतु अवर अभियंता पृथ्वीनाथ ने क्षेत्र के सिपाह बाजार में अभियान चलाया। पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद बकाया राशि जमा न कर पाने वाले नौ पावर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। चार को अलग से कनेक्शन दिया गया। अन्य बकायेदारों से 2.6 लाख की राशि वसूल की गई। उन्होंने बकाया जमा न किए जाने पर तहसील के अमीन के माध्यम से वसूली किए जाने की चेतावनी दी है। उपकेंद्र के समस्त कर्मचारियों ने चेकिंग अभियान में भाग लिया।
pnn24.in

Recent Posts