Categories: Crime

वर्ष 2011 से फरार 12000 रुपये का शातिर इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एक अदद पिस्टल, 04 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद
मऊ : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इनामिया एवं शतिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को स्वाट टीम एवं मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दुबौली मार्ग पर स्थित बावला पुल के पास मुठभेड़ करते हुये एवं साहस का परिचय देते हुये कई वर्षों से फरार एवं 12000 रुपये का इनामी षातिर अपराधी रमेश उर्फ पप्पू यादव पुत्र रामसुधार यादव, निवासी वलीदपुर टड़वा थाना मुहम्मदाबाद मऊ को उसके साथी मो0 आरिफ पुत्र मो0 सुल्तान निवासी वलीदपुर टड़वा थाना मुहम्मदाबाद मऊ के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उक्त अभियुक्त रमेश यादव द्वारा वर्ष 2011 में अपने साथियों महेन्द्र राम, श्यामसुन्दर, अभिषेक उर्फ राहुल के साथ यूनियन बैंक से निकल कर जाते हुये व्यक्ति से एक लाख रुपये लूटने एवं साथियों के साथी ही मोटरसाईकिल लूट की घटना को स्वीकार करते हुये बताया गया कि वलीदपुर मे संजय गुप्ता के कहने पर काशी सेठ एवं बद्री सेठ को धमकी देते हुये रुपये की मांग की गयी थी। काशी सेठ को धमकाने के लिये फायरिंग की गयी थी जिसमें हरि प्रसाद पाण्डेय घायल हो गये थे, डरवश काशी सेठ द्वारा संजय गुप्ता एवं उनके लड़के सौरभ गुप्ता को दो किश्तों में एक लाख रुपये दिये गये थे जिसे इन लोगों ने मेरे खाते में जमा किया था, संजय गुप्ता के ही कहने पर बद्री सेठ को भी धमकी दी गयी थी किन्तु अभी तक बद्री सेठ से पैसा नही मिला है। अभियुक्त रमेश की निशानदेही पर इसके साथी अभियुक्त संजय गुप्ता एवं सौरभ गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के नाम
1. रमेश उर्फ पप्पू यादव पुत्र रामसुधार निवासी वलीदपुर टड़वा थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
2. मुहम्मदा आरिफ पुत्र मुहम्मद सुल्तान निवासी वलीदपुर टड़वा थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
3. संजय गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी वलीदपुर टड़वा थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
4. सौरभ गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी वलीदपुर टड़वा थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
बरामदगी
1. पिस्टल 09 एमएम एक अदद।
2. जिंदा कारतूस 09 एमएम, 04 अदद।
3. खोखा कारतूस 09 एमएम, 01 अदद।
4. हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर की , 01 अदद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम
निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह (स्वाट प्रभारी), निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह (प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन), उ0नि0 राहुल सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल), उ0नि0 सुषील कुमार षुक्ला, एचसीपी सेनापति सिंह, आरक्षी राजेष सिंह, राणाप्रताप सिंह, सर्वेष यादव, अनिल यादव, महेन्द्र यादव, सुनील वर्मा, विकाष त्रिपाठी।
कई वर्षों से फरार शातिर अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 12000 रुपये के नगद पुरस्कार एवं पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अतिरिक्त उत्साहवर्धन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago