Categories: Crime

वारणसी – धरे गए चोरी के माल के साथ 2 अभियुक्त

वारणसी (वीनस दीक्षित)
रोहनियाँ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीरी सूचना के आधार पर कि चोरी का समान को बेचने के लिए राजातालब में आ रहे है । इस पर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राजातालाब मय पुलिस बल  द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये राजातालाब टैक्सी स्टैण्ड  पर  पहूँच कर देखा तो दो व्यक्ति संदिग्ध  मिले पुलिस बल पास आते देखकर भागना चाहा  कि मौके पर पुलिस टीम द्वारा घेर कर अभियुक्तगण रोशन राजभर पुत्र प्रकाश राजभर नि0 व मंगल राजभर पुत्र बड़ेलाल राजभर नि0 गण कोस़ड़ा चकरपानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी को दिनांक 11/04/2017 समय करीब 14.00 बजे राजातालाब टैक्सी स्टैण्ड  के  पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी/लूट का मोबाइल  व अन्य चोरी का माल बरामद हुआ है।

                                             

पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग एक साथ मिलकर अपना एक गैंग बनाकर चिल्ली स्प्रे का प्रयोग कर चोरी की घटना कारित करते है । वाराणसी में कई स्थान पर इस प्रकार की घटना हम कर चुके है तथा दिनांक 25/03/2017 को राजातालब में एक महिला जो कार में थी उसके ऊपर चिल्ली स्प्रे का प्रयोग कर मोबाइल व  पर्स को चोरी  किये है ये बरामद मोबाइल घटना की है ।  आज हम लोग मोबाइल को बेचने कि लिए राजातालाब आये थे कि पकडे गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण  का  नाम पताः –
रोशन राजभर पुत्र श्री प्रकाश राजभर नि0 कोस़ड़ा चकरपानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी  
मंगल राजभर पुत्र बड़ेलाल राजभर नि0  कोस़ड़ा चकरपानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी  
बरामदगी का विवरणः-
01 अदद मोबाइल फोन
01 महिला पर्स
05 अदद अन्य महत्पुर्ण पेपर
टीम के सदस्यों का नाम-
योगेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक  थाना रोहनियाँ , जनपद वाराणसी
उ0नि0 श्री दीन दयाल पाण्डेय, चौकी प्रभारी राजातालाब रोहनियाँ वाराणसी
उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह  चौकी प्रभारी गंगापुर रोहनियाँ वाराणसी
का0 अनन्त यादव, का0पंकज कुमार का0 राम प्रवेश यादव , का0 प्रदीप सिंह  का0 कमलेश सिंह ,  थाना रोहनियाँ वाराणसी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago