करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
28 अप्रैल को रिलीज हो रही बहुप्रतिक्षित फिल्म
बाहुबली 2′ का गाना
‘जियो रे बाहुबली’ का वीडियो प्रोमो रिलीज किया गया है। यह प्रोमो बहुत ही भव्य है जिससे फिल्म की भव्यता का भी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गाने के प्रोमो में अमरेंद्र बाहुबली और उनकी प्रजा के लगाव और प्रेम को दर्शाया गया है। इस गाने को दिलेर मेहंदी ने अपनी आवाज़ दी है और उन्होंने ही इसके तमिल और तेलुगु वर्जन गाने को भी गाया है।
इसके अलावा दूसरी बड़ी खबर जो सामने आ रही है वो यह है कि,इस फिल्म में प्रभास का ट्रिपल रोल होने की बात चर्चा में है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर यह बाहुबली के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। बता दें कि, फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर भी मुंबई में होने जा रहा है। जिसके आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और ये फिल्म इंटरनेशनल प्रीमियर जितना ही भव्य होने की संभवाना है। एस एस राजामौली द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में प्रभास ,राणा डग्गुबती,तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में नजर आयेंगे।