अब्दुल रज्जाक
जयपुर– 4 अप्रैल को मुहाना थाना इलाके में एक कपड़े के कारखाने के कमरे में महिला का चेहरा जला हुआ शव मिला । इस सूचना पदाधिकारी पुलिस उपायुक्त मानसरोवर दक्षिण व थानाअधिकारी मुहाना मोके पर पहुंचे । घटनास्थल को सुरक्षित कर एफ.एस.एल टीम व डॉग स्कवॉड को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया। कारखाने में काम करने वाले 11 व 12 लोगों से गहनता से पूछताछ की गई ।
कारखाने में काम करने वाले कटिंग मास्टर नीरज कुमार गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र जाटव उम्र 40 साल निवासी गांव बरनाहल थाना बरनाहल जिला मैनपुरी हाल ही में सचिवालय विहार में किराए पर रहता है। उसके हाव भाव के संदेह होने के कारण गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें 2009 में जयपुर में शादी की तत्पश्चात किराए के मकान में रहने लगा । नीरज ने खुद का कारखाना भी खोला उसी दौरान काम की तलाश में आई महिला बर्मन से उसकी मुलाकात हुई। जिसको कारखाने में काम दिया व किराए का मकान दिला दिया। उस के रहने की व्यवस्था कर दी। महिला के आगे पीछे कोई नहीं होना बताया इसी दौरान नीरज के शारीरिक संबंध बन गए ।
दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे प्रोमिला बर्मन के उसकी इच्छा अनुसार एक् बच्ची को भी जन्म दिया। नीरज की पहली पत्नी ने दो माह पुर्व ही अपने भाई की 4 माह की बच्ची को गोद लिया था। इसी बात को लेकर प्रोमिला व नीरज मे झगड़ा होने लगा। इसी झगड़े कारण नीरज ने प्रोमिला को कारखाने मे बुलाकर स्कार्फ गले मे डालकर खीच दिया। ओर सर दिवार पे मार दिया जिस से उसकी मौत हो गयी।प्रोमिला की पहचान छुपाने के लिये कार्टून के गत्ते व कपड़े पे केरोसीन डालकर आग लगा दी। धुआँ उठता देख कारखाने मे काम करने वालो ने पुलिस को सुचना दी थी । आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे है।