शबाब ख़ान
वाराणसी : बुनकर जाहिद अनवार के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने शनिवार देर रात भेलूपुर थाने का घेराव करने के साथ ही पथराव भी किया। पथराव से थाने के फालोअर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोगों ने थाने के आसपास दूसरे सामान को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश भी की। पुलिस ने इस घटना में सम्मिलित 5 नामज़द और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रविंद्रपुरी कालोनी स्थित संसदीय कार्यालय के पास गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने बुनकर जाहिद अनवार (38) को मारपीट कर घायल कर दिया था। विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया था।
शनिवार की रात अचानक सैकड़ों लोग थाने का घेराव करने के साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच कुछ ने पथराव शुरू कर दिया जिससे फालोअर विजय मौर्या समेत दो लोगों के सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं। पत्थर सीओ भेलूपुर राजेश श्रीवास्तव को निशाना कर चलाया गया था लेकिन उन्हें नहीं लगा। पथराव के चलते थाने में मौजूद सिपाही सहम गए। पुलिस ने थाने में घुसे लोगों को डंडा पटक कर किसी तरह बाहर खदेड़ा।
घटना की जानकारी होते ही एसएसपी नितिन तिवारी के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने सीसीटीवी फुटेज देख सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। इस बीच प्रशासन ने विभिन्न धाराओ में 5 नामज़द और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.