Categories: Crime

भूमि विवाद के 56 मामलों में 53 का किया गया निस्तारण,जाने मऊ के अन्य समाचार

संजय ठाकुर
मऊ : भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा श्रावस्ती माॅडल के अनुसार जनपद में 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया था। प्रत्येक टीम में 10 सदस्य है जिसमें राजस्व, पुलिस, चकबन्दी के कर्मचारी सम्मिलित होते है। जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुनीराज  द्वारा शनिवार को जिले के चिरैयाकोट थाने के अन्तिम गांव नूरपुर का निरीक्षण किया गया।

नूरपुर में 1990 से एक व्यक्ति द्वारा चकरोड़ पर अवैध कब्जा किया गया था जिसे हटवाया गया तथा जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानो को सख्त निर्देश दिये कि इस रोड का निर्माण आज से हो जाना चाहिए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन नही आता है तथा सही ढंग से सफाई का कार्य नही करता है तो जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये
ग्रामीणों द्वारा राशन न मिलने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीणों को खाद्यान समय पर दिया जाय।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चिरैयाकोट एवं मु0बाद गोहना थानो का भी निरीक्षण किया गया तथा समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रो को गुणवत्त पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिया गया। शनिवार को जनपद में कुडवा, अरदौना, देवनाथपुर, विग्रहपुर, खुखुन्दवा, नौसेमर, लछिमनपट्टी, अमिला, लडडूपार, कबूलपुर, ढिलईफिरोजपुर, परदहा जमीन परदहा, वेला कसैला, वेलौली सोनवरसा, हेमई, बीबीपुर, बरूहाॅ, माउरबोझ, नूरपुर, फरहादचक, प्रभुटण्डा, कसारी में टीमों द्वारा जाकर 56 मामलों में से 53 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, नायक तहसीलदार, थानाध्यक्ष एवं सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
~~~~~~~मऊ : बी0 आर0 यादव अधिशासी अभियन्ता द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 02 अप्रैल,2017 दिन रविवार को राजस्व से संबंधित समस्त राजस्व संग्रह केन्द्र खुले रहेेंगे तथा अन्य दिनों की भांति विद्युत बिल जमा किया जायेगा।
~~~`~`~~~~मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जिले में सभी गेहूँ क्रय केन्द्रो का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाय. इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी द्वारा बढुआ गोदाम स्थित खाद्य निगम के क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया क्रय केन्द्र खुला मिला।
जिलाधिकारी ने वहां पर पंखा, पीने का पानी, झरना, छाया आदि व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले का इस वर्ष का गेहू क्रय का लक्ष्य 85 हजार मि0 टन है तथा जनपद में कुल 33 क्रय केन्द्र खोले गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी क्रय केन्द्र खुल गये है किसान अपना गेहूँ क्रय केन्द्रो पर लाकर बेच सकते हैं।इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
~~~~~~~ मऊ : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) मऊ की बैठक मा0 सांसद हरिनरायन राजभर जी अध्यक्ष, लिा विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) मऊ की अध्यक्षता में दिनांक 15 अप्रैल,2017 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 12:00 बजे से कलेक्टेट बैठक कक्ष में आहूत की गयी है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

7 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

13 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

13 hours ago