Categories: Crime

करीब 600 करोड़ की संपत्ति को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म

यशपाल सिंह

आजमगढ़ : राजकीय निर्माण निगम के एडिश्नल जनरल मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के पैतृक गाँव आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा में इनकम टैक्स की टीम पहुँचने के बाद से बेचैनी है। बुधवार को आईटी टीम ने जांच की थी। परिज़नों का कहना है कि घर में टीम नहीं आयी थी हालाकिं इन्ही के पैतृक संपत्ति पर किराए पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा पर गयी थी। परिज़नों के अनुसार खातों की जांच की गयी थी, कुछ कागजात ले गए हैं और एक लाकर भी सीज किया गया है।

वहीं मामले पर पूछे जाने पर बैंक के शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर ने पल्ला झाड़ लिया। आलिशान मकान राजकीय निर्माण निगम के एजीएम शिव आसरे का गाँव का घर है। ख़ास बात है कि आसपास के इलाके पर नज़र डालें तो पिछड़ा क्षेत्र है लेकिन इस आवास और आसपास की व्यवस्था बहुत कुछ बोल रही है। ठेकमा के रहने वाले विश्वनाथ राय जो कि जनता इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए थे उनके पहले पुत्र रामआसरे शर्मा हैं जो कि रिटायर्ड प्रोफ़ेसर हैं उनकी पत्नी भी इसे पद से रिटायर हुईं। दूसरे नंबर पर शिवआसरे शर्मा हैं। जबकि तीसरे पुत्र विश्वेन्द्र शर्मा हैं जो देवरिया में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं। शिव आसरे गोरखपुर से इंजीनियरिंग की पढाई कर सरकारी सेवा में आये। उनकी संपत्ति की जांच पर उनके बड़े भाई का कहना है कि परिवार पहले से संपन्न है और सभी सदस्य सेवारत रहे हैं पहले की भी पुश्तैनी जमीन है। वहीं शिव आसरे पर आरोप को गलत बताते हुए कहा कि जांच अधिकारी को सभी जरुरी अभिलेख दे दिए जायेंगे और इससे दूध का दूध पानी का पानी होगा। हालांकि बैंक के अधिकारी मामले में किसी कार्रवाई से साफ़ इनकार कर रहे हैं। बता दें कि कई महत्वपूर्ण मीडिया संस्थानों के पास मिली जानकारी के मुताबिक़ शिव आसरे के पास छह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago