Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर और सुहैल अख्तर के संग

70 मामलों में से सभी 70 मामलो का किया गया निस्तारण
मऊ : भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा श्रावस्ती माॅडल के अनुसार जनपद के 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 10 सदस्य है जिसमें राजस्व, पुलिस, चकबन्दी के कर्मचारी सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि सभी टीमें जब गावो में जाये तो वहां के सभी मामलो का निस्तारण करने के बाद ही टीम वापस आये। जिलाधिकारी द्वारा चारो उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि एस0डी0एम0 भी कम से कम एक गांव का निरीक्षण अवश्य करे। आज जनपद में गहना, खुन्टी पृथ्वीपुर, धर्मपुर कशापर, दरियाबाद खास, लैरो दोनवार, पारा, सदरपुर, अरियासो, जासोपुर, सलेमपुर, मधुबन, चकउत, गांगेवीर, दुबारी, जमीरा चैराडीह, रेयाॅव, भीरा, सोनाडीह, देवखरी, अलीनगर, रामपुर बखरिया, सेमरी में टीमों द्वारा जाकर 70 मामलों में से 70 का निस्तारण किया गया।
मऊ : लू (हीट स्टा्क) से पशुधन पर पड़ने वाले प्रभाव के न्यूनिकरण के लिए सुझाव पशुओं को सीधे धूप वाले स्थान पर न रखें, चराने के लिए 10.00 बजे सुबह से 4.00 बजे शाम के बीच में न भेजे पशुओं को छाये में बांधें, पशुओं को दिन में छप्पर या टीन के शेड में रखें जिसके दरवाजे, रोशनदान बोरे या टाट से ढके हों तथा इन बोरों पर पानी का छिड़काव करते रहें, स्थानीय मौसम के बारे में टी0वी0 एवं रेडियो से सूचना लेते रहें, पशुओं को संतुलित आहार की मात्रा बढ़ा दें, पीने का पानी स्वच्छ हो तथा पर्याप्त मात्रा में हमेशा उपलब्ध रहे, पशुओं को दिन में एक बार अवश्य नहलायें, घर के बाहर छायेदार स्थानों पर कटोरे में पानी भर कर रख दे जिससे पशु पक्षियों की रक्षा हो सके तथा उन्नत जर्म प्लाज्म को संरक्षित रखा जा सके, यदि उपरोक्त सावधानी के बावजूद पशु को लू लग जाय (तेज बुखार के लक्ष्ण प्रकट हों) तो तत्काल निकटवर्ती्र पशु चिकित्सक से परामर्श लें तथा उनसे प्राप्त परामर्श का पूर्ण रूपेण पालन करें।
उक्त आशय की जानकारी डा0बी0पी0 सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गयी।
मऊ : खेल निदषालय, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्श 2017-18 में प्रदेष के विभिन्न स्पोटर्स स्टेडियमों में साफ्ट टेनिस, साईकिलिंग, रोईंग तथा  कैयाकिंग एण्ड कैनोइंग खेलों के प्रषिक्षण षिविरों के संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त खेलों केे प्रशिक्षण षिविरों के संचालन हेतु इच्छुक अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षकों के चयन/ट्रायल हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त चयन/परीक्षण में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी खेल मेें एन0आई0एस0 डिप्लोमा स्तर (जिसमें नेताजी सुभाष राश्ट्रीय खेल संस्थान के खेल प्रषिक्षण स्नातकोत्तर डिप्लोमा, के साथ सुसंगत खेल में प्रषिक्षण में नेताजी सुभाश राश्ट्रीय खेल सस्थान, पटियाला, बैंग्लोर, कोलकाता, लक्ष्मीबाई, राष्ट्रीय शारीरिक षिक्षा संस्थान, त्रिवेन्द्रम, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान,ग्वालियर, और नेता जी सुभाश राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला केे समकक्ष ऐसे सभी संस्थान, जो समय-समय पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो को सम्मिलित किया गया है), इसके अलावा अन्तर्राश्ट्रीय स्तर, राष्टीय स्तर, राज्य स्तर,(जिसने प्रदेश का प्रतिनिधित्व मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनषिप, /खेलों में तीन बार प्रतिनिधित्व किया हो) एवं अन्तर्विष्वविद्यालय स्तर, (जिन्होंने अखिल भारतीय/जोनल स्तर पर विश्वविद्यालय टीम का कम से कम तीन बार प्रतिनिधित्व किया हो) का खिलाड़ी होना आवष्यक  है।
अतः उपरोक्त किसी भी खेल में उक्त योग्यता रखने वाले  इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन प़त्र (बायोडाटा, शैक्षिक, खेल समबन्धी, जाति, निवास इत्यादि प्रमाण पत्र सहित) जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में 28 अप्रैल, 2017 को सायंकाल 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ मेें सम्पर्क स्थापित करें।
पत्नी के मायके न आने से पति ने खाया जहर
सुहेल अख्तर
मऊ : घोसी :कोतवाली अन्तर्गत  सोनाडिह के निवासी संजय 37 वर्षीय पुत्र दूधनाथ अपनी पत्नी के मायके से वापस न आने पर पति ने विषैला पदार्थ खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। संजय का विवाह कस्बा खास घोसी में हुआ। विवाह होने के पश्चात वो एक साल कहीँ कमाने को चला गया। सात महीने बाद कमाकर घर आया तो पत्नी को फोन करके बुलाता रहा लेकिन वह आने तैयार नहीँ हुई। जिसके फलस्वरूप पति ने जहर खाया। घर वाले को पता चला तो आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया। चायती राज दिवस के अवशर पर स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
मऊ : घोसी ब्लाक सभागार में पंचायती राज दिवस के अवशर पर ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कर्मचारियों को बताते हुए शपथ दिलाई तथा उसपर अमल करने की नसीहत दी, और कहा कि यह शपथ पत्र सिर्फ चार लाइन पढ़ने के लिए नहीँ। स्वच्छता शपथ ब्लाक सभागार में ही सीमित रहा। जैसे ही बैठक समाप्त हुई तो वहीँ ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मिठाई समोसा खाकर प्लेट और गिलास इधर उधर फेक कर शपथ को खंडित कर दिया तथा यह सन्देश दिया कि इस प्रकार से शपथ लेना सिर्फ राजनीति का विषय ही उसकी में कोई उपयोगिता नहीँ है। इसके उपरान्त योगी सरकार की उपलब्धियों प्रोजेक्टर मशीन द्वारा डिजिटल इंजेशन के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में एडियो पंचायत के.के.सिंह, संजय कुमार गोंड, विनोद कुमार मौर्य, वीरभद्र सिंह, ग्राम प्रधान संजय सिंह, संजय चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago