फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी – देश में जहा ट्रिपल तलाक का मसले पर बहस बढती जा रही है वही दूसरी तरफ कई अन्य केस उभर कर सामने आते जा रहे है। ऐसा ही एक प्रकरण लखीमपुर खीरी में सामने आया है जहा एक महिला को निकाह के तीन दिन बाद ही उसके पति ने तलाक की धमकी केवल इसलिए देकर भगा दिया है क्योकि शादी में बरातियो के लिए गोश्त का इंतज़ाम नहीं था.
पीडिता का आरोप है कि शादी में सभी तैयारियों के बीच उसके घर वालों ने निकाह में गोश्त नहीं परोसा था, जिसके कारण लड़के घर के लोग नाराज थे। पीडिता लखीमपुर खीरी जिले से ईशानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जहा से मात्र तीन दिन पहले ही रविवार को उसका निकाह बहराइच के नानपारा के निवासी एक युवक के साथ हुआ था। बताया जाता है कि निकाह में बारातियों को गोश्त न परोसे जाने से लड़के वाले काफी भड़क गए और सारा गुस्सा उस पर निकाल दिया जिसके हाथों से अभी मेहंदी भी नहीं छूटी और उसके पति ने उसको मायके तलाक की धमकी देकर भेज दिया। साथ ही पीडिता ने ससुराली जनो पर दहेज़ उत्पीडन का आरोप भी लगाया है। अफसाना ने ईसानगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
View Comments
क्या इस को पता नही है कि गोश्त नही मिल रहा है, और इसे गोश्त कहनाखाना ही था तो खुद सब को पार्टी कर देता। ऐसे लोगो को तो धूप में पेड़ में बांध कर नीचे मिर्ची का धुंवा दे देना चाहिए