Categories: Crime

मॉडल प्रीति जैन को तीन साल की कैद, रची थी मधुर भंडारकर के कत्ल की साजिश

2005 के इस प्रकरण से पहले प्रीति जैन ने मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप लगाया था
शबाब ख़ान
मुंबई: फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली मॉडल प्रीति जैन को मुंबई की सिविल और सत्र अदालत ने शुक्रवार को हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई है। अदालत ने प्रीति जैन के अलावा दो अन्य नरेश परदेसी और शिवराम दास को भी दोषी पाते हुए तीन साल की सजा सुनाई। दो अन्य को सबूतों के अभाव में आरोपों से बरी कर दिया गया। हालांकि अदालत ने तीनों दोषियों को अपील करने के लिए चार हफ्तों का समय देते हुए जमानत दे दी।

यह मामला साल सितंबर 2005 का है। मॉडल प्रीति जैन पर आरोप था कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन रहे और अब नेता बन चुके अरुण गवली के सहयोगी नरेश परदेसी को भंडारकर की हत्या के लिए 75 हजार की सुपारी दी थी। इसके एक साल पहले प्रीति जैन ने आरोप लगाया था कि 1999 से 2004 के बीच मधुर भंडारकर ने कई बार उनके साथ बलात्कार किया था। प्रीति के मुताबिक भंडारकर ने यह सब फिल्मों में काम देने और शादी का प्रलोभन देकर किया, पर बाद में वे मुकर गए। उन्होंने यह भी कहा था कि भंडारकर ने मामला उजागर करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अपने आरोप के समर्थन में प्रीति ने भंडारकर की ओर से उन्हें भेजे गए एसएमएस दिखाए थे।
पुलिस ने 2007 में मामले की जांच करने के बाद मधुर भंडारकर को क्लीन चिट दे दी थी। इसके खिलाफ प्रीति अंधेरी कोर्ट गई थीं। कोर्ट ने क्लीन चिट दिए जाने को गलत ठहराते हुए 2009 में पुलिस से दोबारा जांच करने को कहा। यही नहीं कोर्ट ने प्रीति के दिए सबूतों के आधार पर मधुर भंडारकर पर बलात्कार का केस चलाने का आदेश दिया। भंडारकर ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। अपील खारिज होने पर वे सुप्रीम कोर्ट गए जिसने 2012 में भंडारकर पर बलात्कार का मामला चलाने का आदेश खारिज कर दिया।
pnn24.in

View Comments

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

29 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago