तिलहर,शाहजहाँपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे खन्ती में एक अज्ञात शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त राजस्व कर्मी सीताराम के रूप में परिजनों ने कर दी । लेकिन सीताराम को जिन्दा देख सभी हैरत में पड़ गए । जिसपर सीओ ने गुमराह करने पर शिनाख्त करने बालों की जमकर फटकार लगाई । बाद में संजीब केरूप में शव की शिनाख्त होने पर शव पीएम के लिए भिजबाया गया ।
शनिवार को सुबह नगर से जैतीपुर मार्ग पर किला बाले बाग के पास एक शव पड़ा होने की सूचना पर सीओ मनोज कुमार यादव , कोतवाल राज सिंह मलिक मौके पर पहुंचे और शिनाख्त करने का प्रयास किया । मौजूद भीड़ में शव की शिनाख्त सीताराम उर्फ बब्लू पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम कमालपुर थाना मीरानपुर कटरा के रूप में होते ही परिवार से सम्पर्क कर मौके पर बुलाया गया । मृतक के चाचा,ताऊ और भतीजो सहित गांव के विभिन्न लोगो ने देखते ही सीताराम के रूप में शव की शिनाख्त कर रोना पीटना शुरू कर दिया । इसी दौरान पुलिस अपनी काग़ज़ी कार्यवाही में लग गई और कुछ देर बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । शव के साथ पोस्टमार्टम हाऊस जाने के लिए एक भाई साथ हो लिया । सीओ और कोतवाल पुलिस बल के साथ कोतवाली पहुंचे ही थे कि शव की शिनाख्त जिस सीताराम के रूप मे की गई थी वह दौड़ा दौड़ा कोतवाली मे मौजूद सीओ के समंक्ष उपस्थित होकर चिल्लाने लगा साहब मै सीताराम हूँ मैं तो जिन्दा हूँ ।सीताराम की आबाज सुनते ही सब हैरत में पड़ गए कि मुर्दा जी उठा लेकिन शव तो पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है । तो फिर वह शव किसका है,पुलिस सहित मीडिया के लोग भी हैरत में पड़ गए ।
बाद में उक्त शव की शिनाख्त नगर के मोहल्ला निजामगंज निवासी संजीब पुत्र केशरी के रूप में हुई । सीताराम के परिजनों ने आखिर किस बिना पर सीताराम का शव होने की शिनाख्त की ? यह भी बताते चले कि सीताराम तहसील में अमीनो के साथ बसूली कार्य करता है और ग्राम कमालपुर निवासी है तथा तिलहर नगर मे ही रहता है जबकि मिलने वाले शव और सीताराम की कद काठी सहित चेहरा भी कहीं से नही मिलता तो फिर परिवार ने पुलिस को शव की शिनाख्त सीताराम के रूप इतनी जल्दी कैसे कर दी ? कुल मिलाकर शव की शिनाख्त का मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा ।