Categories: Crime

सेल्फी लेने के प्रयास में तीन युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर

अरशद आलम 

सेल्फी लेने के प्रयास में तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जबकि ट्रेन की चपेट में आए तीन की हालत बेहद गंभीर है। यह घटना गुरुवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लिलुआ स्टेशन पर करीब शाम को करीब सात बजे हुई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 6:40 का बंडेल लोकल हावड़ा रेलवे स्टेशन से बडेल के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन लिलुआ स्टेशन पर पहुंची। लिलुआ स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही एक युवक ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था। इस दौरान वह नीचे गिर गया। उसे गिरते देख यात्री शोरगुल मचाने लगे। शोरगुल सुनकर चालक ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन से गिरे युवक को बचाने के लिए उसके पांच साथी ट्रेन से नीचे उतरे।
उसी समय डाउन लाइन पर आ रही बर्दवान ट्रेन की चपेट में पांच दोस्त आ गए। इसमें से तीन की मौके पर ही कटकर मौत हो गई जबकि दो के हाथ पांव कट गए। सेल्फी ले रहे युवक का भी हाथ कट चुका है। तीनों युवक को लिलुआ आर्थोपेडिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई। फिलहाल किसी के भी नाम का पता नहीं चल सका है।
pnn24.in

Recent Posts