Categories: Crime

बजरंगदल ने फूंका नवाज़ शरीफ पुतला,जताया विरोध

सुहेल अख्तर
घोसी (मऊ)। स्थानीय नगर के मधुबन मोड़ पर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् सह बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को ‘जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों’ में दोषी पाये जाने के बाद उसे मौत की सजा सुनायी है। कुलभूषण जाधव को अवैध तरीको से फंसाये जाने पर पुरे भारतवासियो में यह आक्रोश है कि अगर कुलभूषण जाधव की फाँसी नही रोकी तो भारत में तमाम पाकिस्तानी कैदियों को भी फाँसी दे दिया जायेगा।

पुतला फूंकते समय विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष नागेन्द्र मद्धेशिया, प्रखण्ड कार्याध्यक्ष अजित गोंड, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक सुनील सोनकर, दुर्गा मद्धेशिया, आशीष, विशाल सिंह, मंटू राय, मनीष राय, अंकित पाण्डेय, शैलेश चौहान, विश्वकान्त पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुतला
pnn24.in

Recent Posts