Categories: Crime

कानपूर – कप्तान साहेब हमारा पुर्व का समाचार अंततः सही निकला, होटल में होता है गोरखधंधा.

थाना हरबंश मोहाल के सुतारखाने के एक होटल में 6 युवको ने किया एक युवती से बलात्कार का प्रयास

मो0 नदीम व दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर 21 अप्रैल 2017

देश भर में महिलाओ एवं युवतियो के साथ होने वाली छेड़ छाड़ बलात्कार जैसी हिंसक वारदातो को लेकर सख्ती से निपटने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है लेकिन इसके बावजूद घटनाये है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. थाना हरवंश मोहाल अंतर्गत सुतरखाना के एक होटल में छ युवको द्वारा युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया जिसे अकेली युवती ने साहस का परिचय देते हुए नाकाम कर दिया युवती के 100 न0 पर सुचना देने पर पहुची पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की

पीड़ित युवती का आरोप

पीड़ित युवती का कहना है वो श्याम नगर में जॉब करती है लन्च के वक़्त अचानक उसका ब्लड प्रेशर हाई हो गया तो वो पास ही के रेस्टॉरेंट जहा वो अक्सर खाने पीने के लिए जाती रही है जाकर शिकंजी का आर्डर दिया   शिकंजी पीने के बाद उसको होश नहीं था कई घण्टो के बाद उसको होश आया तो वो एक होटल में थी जहा वो पहली बार आई थी उसके आस पास छै युवक बैठे हुए जो उसकी अश्लील वीडियो बना रहे थे युवती ने जब विरोध किया तो एक युवक ने उसको जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और मुह बन्द रखने की धमकी दी लेकिन युवती ने साहस का परिचय देते हुए जोर जोर चिल्लाना शुरू कर दिया युवती की इस हरकत से सभी युवक घबरा गए इसी मौके का फायदा उठाकर युवती ने आनन फानन 100 न0 को सुचना कर दी तत्काल पहुची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित युवती को महिला पुलिस थाने ले गई

आरोपियों का क्या कहना है

आरोपियों से हमारी टीम ने पूछताछ कि तो उनका कहना है ये युवती सरसौल की रहने वाली है दोस्त का बर्थडे था इसीलिए इसे सरसौल से बुलाया था होटल में ये अपनी मर्जी से आई थी होटल में इसने ड्रिँक भी किया था नशे में होने की वजह से हमारे साथी से बीस हजार रुपये मांग रही थी साथी ने पैसे देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर ये सारा हंगामा हुआ अगर हमारी बात पर यकींन नहीं है तो होटल के सी सी टी वी कैमरे  में देख सकते है ये लड़की झूठ बोल रही है या हम लोग बहरहाल मामला कुछ भी हो पुलिस जाच कर रही है जल्द ही सच सबके सामने होगा.
यक्ष प्रश्न :

आरोप किसी का भी सही हो मगर सवालिया निशानों पर तो सम्बंधित थाना प्रभारी ही आते है. हमने पहले भी अपने समाचारों में इस क्षेत्र में होटलों में चल रहे इस गोरखधंधे को उजागर किया था जहा शहर के लड़के लडकियों को रंगरलिया मानाने के लिए कमरे सिर्फ हज़ार रुपयों में उपलब्ध हो जाते है. उस समय सम्बंधित थाना इससे साफ़ मना करता रहा है कि ऐसा कोई भी काम इस क्षेत्र के होटलों में नहीं होता है. फिर आज जिस प्रकार प्रकरण उभर के सामने आया है उसके लिए थाना प्रभारी क्या कहेगे. अभी तक कि प्राप्त सुचना के अनुसार होटल पर किसी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं किया गया है. तो थाना प्रभारी महोदय नियमो के अनुसार तो कार्यवाही होटल पर भी होंना चाहिए कम से कम अगर ये षड़यंत्र है तो इसके भागीदारी तो उसकी भी बनती है. मगर साहेब थाने के ज़िम्मेदार कभी अपने करीबियों पर कार्यवाही करेगे यह बात विश्वास से नहीं कही जा सकती है. वैसे भी थानेदार साहेब आप भी जान ही रहे होंगे कि हमारा समाचार कल भी सही था और आज भी सही है अगर साहेब औचक निरिक्षण और होटल के CCTV फुटेजो को कायदे से देखे तो संदेह के घेरे में वो भी खड़े नज़र आयेगे जिनके यहाँ बड़े बड़े अक्षरों में सम्बंधित कोई न कोई बड़े विभाग का बोर्ड लगा होगा. बस सवाल यही है कि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आकाश कुल्हारी तक वास्तविक रिपोर्ट कब जाती है या फिर ऐसे ही कागज़ी खानापूर्ति होती रहेगी कि समस्त होटल ओके है सर 

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago