Categories: Crime

चुनाव बाद जनपद के चकिया तहसील में लगा पहला जिलास्तरीय तहसील दिवस।

(वीनस दीक्षित)
चकिया. विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद पहली बार जनपद के चकिया स्थित तहसील सभागार में आज दोपहर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एक-एक कर कुल 21 फरियादियों ने  अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिसमें मौके पर ही तीन फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

तहसील दिवस के दौरान जिला अधिकारी ने जनपद स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण तय सीमा के अंदर करें । जिससे उन्हें बार-बार तहसील दिवस का चक्कर ना लगाना पड़े । सभी  अधिकारी तहसील दिवस में आने के पहले  पेंडिंग प्रार्थना पत्रों का निस्तारण  कर डायरी में बनाकर साथ आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी  जींस टीशर्ट पहन कर ना आए। स्वछता का ध्यान रखते हुए प्रत्येक दशा में 10:00 बजे कार्यालय में पहुंच जाएं।तहसील दिवस मंगलवार की जगह गुरुवार को लगने पर ज्यादा फरियादियों को पता नहीं चल पाया। जिससे आज फरियादियों की संख्या में कमी देखी गई। तहसील दिवस में जिलाधिकारी के पहुंचते ही फरियादी एक-एक कर अपनी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाएं।
ज्यादातर प्रार्थनापत्र विद्युत ,समाज कल्याण , पेयजल, राजस्व, पुलिस के साथ साथ आबकारी से सम्बंधित थे। सभी पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीकृष्ण मुख्य, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी के मिश्रा ,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विनोद कुमार पांडेय ,जिला आधिकारी जवाहर लाल श्रीवास्तव ,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप चंदेल, जिलासमाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ,विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामकुमार प्रभारी तहसीलदार बृजेश सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व थाना अध्यक्ष महोदय रहे।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago