फतेहपुर जिले में कई जगह पे सदियों पुराने तालाब थे लेकिन आज वो दिख नही रहे है और तो और दबंगो ने कब्रिस्तानों की जमीन को भी नही छोड़ रहे उसमे में भी खूब कब्जा हो रहा है सपा सरकार में कब्रस्तनो में बाउंड्री का पैसा आया था तो कुछ जगह हुई कुछ जगह तो हुई नही सपा नेता भी पीछे नही कब्जा करने में सब मिल के तालाबो में मिटटी डला देते है इसके लाखो के हिसाब से ज़मीन भेज देते और कुछ अधिकारियो को भी पंहुचा देते है तो ज़मीन रजिस्ट्री भी हो जाती है
अगर जिले में देखा जाये तो तालाबो का काम खत्म ही हों रहा है लेकिन जिले के अधिकारियो के सर पे जु भी नही गूंजती है कि आखिर तालाबो की जमीन की जांच करा के दबंगो के खिलाफ कड़ी कर्यवाही करे लेकिन नही साहब को नोट मिल जाते है और साहब सब भूल जाते है सरकार बदल गई है सायद अब तालाबो से अवैध कब्जा हट जाए सरकार अगर जिले के अधिकारी को निपक्ष जांच के आदेश दे तो जिले में बहुत सी जमीन से अवैध कब्जा हटा जायेगा और फिर तालाबो में पानी भर दिया जायेगा तो जावनरों को पानी पी के जिन्दा रहे सकते है रोज खबर आती है कि पानी न मिलने से एक जानवर की मौत हो गई तो इसे जानवर पानी पी के अपनी पेयस बुझा सकेंगे गर्मी में।कब्रस्तनो की तो करोड़ो की जमीन है अभी कोर्ट का भी फैसला नही आया और दबंगो बेचने की फ़िराक में है।