उमेश
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड मार्ग पर गौवापार मोड़ के समीप सोमवार को प्रातः करीब पौने छः बजे बाइक सवार तीन बदमाशो ने बाइक से घर जा रहे एक 55 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फ़ैल गया। गोली लगने के बाद बाइक सवार व्यक्ति गिरकर छटपटाने लगा।आसपास के लोगो ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर पहुँचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी लेकर चले गए। घटना की जानकारी होने पर नगरा पुलिस भी मौके पर पहुँच कर मौका मुआयना किया।
नगरा थाना क्षेत्र के गौवापार निवासी सुरेन्द्र यादव उर्फ़ पहलवान पुत्र शिवशंकर भोर में किसी काम से परसिया गए थे और लगभग 5:45 बजे वापस घर लौट रहे थे। अभी वे मुख्यमार्ग से अपने गांव के मोड़ पर ही पहुचे थे कि पीछे से ही आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशो ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दिया। गोली उनके सीने के नीचले हिस्से में लगी। गोली लगते ही सुरेन्द्र बाइक से गिर कर छटपटाने लगे।लोग उन्हें घायलावस्था में पीएचसी नगरा पर पहुँचाए। घटना की जानकारी होते ही नगरा पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई और आवशयक जानकारी प्राप्त की।