Categories: Crime

टांडा (रामपुर) के प्रमुख समाचार राहुल मसवासी के संग

सपा की बैठक संपन्न हुई 

टांडा—-समाजवादी पार्टी की बैठक में संग़ठन को मजबूत करने के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।मोहल्ला बरगद में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता व भूमि विकास बैंक सैदनगर के चैयरमेन हाजी मौ0 जमील ने कहा कि सूबे में सपा की सरकार नही बन पाने से कार्यकर्ता मायूस होकर अपने हौसलों को बिल्कुल भी कमज़ोर न होने दें।

उन्हीने कहा कि कार्यकर्ता पूर्व नगर विकास मंत्री मौ0 आज़म खां के नेतृत्व में जनता की समस्याओं को हल कराने के लिए संघर्ष करेंगे।जनता के बीच रहकर पार्टी को अधिक मज़बूत बनाने का काम किया जाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मत भेद भुलाकर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की इच्छा को देखते हुए पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा भी की।बैठक की अध्यक्षता शराफत कुरैशी ने की तथा संचालन सभासदपति महमूद नायक ने किया।इस अवसर पर लियाकत नवाज, अनीस फारूकी,डॉक्टर तौफीक,राशिद पहलवान,शिव प्रसाद,हाजी बाबू,हाजी जहूर, मास्टर अहमद आदि मौजूद रहे।                      

परिसीमन में पक्षपात का आरोप लगा दिया नागरिको ने ज्ञापन
टांडा—नगर के मोहल्ला मस्जिद कोहना के बाशिंदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पालिका कर्मियों पर वार्ड के गठन व परिसीमन में नियमों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए दोबारा नियमानुसार परिसीमन कराये जाने की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका कर्मियों ने  नियमविरुद्ध वार्ड के परिसीमन के कार्य को अंजाम दिया है।चक नम्बर 2 के 35 परिवारों को गलत ढंग से चक नम्बर 7 में सम्मिलित कर दिया गया है।गलत परिसीमन के चलते बूथ की दूरी अधिक हो जाने से बूढ़े एवं महिला मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।नियमविरुद्ध किये गए परिसीमन को निरस्त कर पुनः नियमानुसार परिसीमन कराये जाने की मांग की है।ज्ञापन पर मौ0 साद,मौ0 सादिक,रईस,अमीर, फईम,कबीर आदि के हस्ताक्षर हैं।                      
पुलिस अधिक्षक ने किया कोतवाली का निरिक्षण
टांडा…..पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी ने सोमवार को कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया।लावारिस वाहनों के निस्तारण में लापरवाही बरते जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की।उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निपटारे के भी आदेश दिए। अपरान्ह ढाई बजे कोतवाली पहुंचने पर पुलिस कप्तान को सर्वप्रथम सलामी दीगयी।इसके पश्चात निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में पड़ी लकड़ियों की बाबत जानकारी हासिल की तो कोतवाल रोदास सिंह ने बताया कि यह लकड़ियाँ अवैध कटान से बरामद की गयी हैं।जिसपर एसपी ने लकड़ियों को वन विभाग के सुपुर्द किये जाने के आदेश दिए।इसके बाद उन्होंने मेस का निरीक्षण किया तो वहां लकड़ी के चूल्हे से खाना बनता पाया गया।जिस पर गैस चूल्हे का प्रयोग करने के निर्देश दिए।शौचालयों में भी उचित साफ़ सफाई के निर्देश दिए गए।लावारिस वाहनों के निरीक्षण के दौरान एक चार पहिया सफारी वाहन की बाबत जानकारी की तो बताया गया कि यह वाहन नगर के एक व्यक्ति का है।इस पर एसपी ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब वाहन स्वामी के बारे में भली-भांति जानकारी है तो फिर वाहन को लावारिस के रूप में दर्ज क्यों किया गया।उन्होंने लावारिस वाहनों के शीघ्र नियमानुसार निस्तारण के आदेश दिए।एसपी ने अभिलेखों के रख रखाव पर सन्तोष व्यक्त किया तथा मुकदमों से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त की।उन्होंने लंबित मामलों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर शीघ्र उनके निपटारे के आदेश दिए।माल खाने का निरीक्षण कर शस्त्र एवं कारतूस आदि की जानकारी हासिल की तथा रख रखाव पर संतोष व्यक्त किया।एसपी ने कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाये जाने तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखने एवं वांछित अपराधियों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।उन्होंने थाने आने वाले फरयादियों के प्रति बेहतर रवैया अपनाने तथा मामलों को समुचित धाराओं में दर्ज किये जाने की हिदायत भी कोतवाली पुलिस को दी।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वार राधे श्याम,कोतवाल रोदास सिंह,उपनिरीक्षक गाजेश गिरि, अब्दुल हमीद आदि मौजूद रहे।                      
साप्ताहिक बाज़ार से लगा भीषण जाम  
टांडा- नगर के बीच से गुजरने वाले टांडा बाज़पुर मुख्य मार्ग लगने वाली साप्ताहिक बाजार के कारण मार्ग पर भीषण जाम लग गया। जिसके चलते वाहन चालकों सहित आम राहगीरों विशेषकर नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को घंटो जाम के झाम से जूझना पड़ा।ध्यान हो क़ि नगर के मध्य से गुजरने वाले टांडा बाज़पुर मुख्य मार्ग पर गुरूवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। जिसमे स्थानीय लोगों के साथ- साथ बाहर से आने वाले दुकानदार मुख्य मार्ग के किनारे विभिन्न प्रकार के फड़ लगाकर बैठ जाते हैं। जिससे मार्ग अति संकरा हो जाता है। नतीजतन मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कई-कई घंटे जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। गुरूवार को भी साप्ताहिक बाज़ार के कारण मार्ग पर भीषण जाम लग गया। जिसके चलते आम राहगीरों व्  नैनीताल जाने वाले पर्यटकों का इस उमस भरी गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहने के कारण बुरा हाल हो गया। काफी मुशक्कत के बाद जब जाम खुला तो लोगों ने राहत की सांस ली।                      
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
टांडा- बाइक पर सवार टांडा से अपने घर वापस जा रहे खानपुर गरबी निवासी एक युवक को बाजपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से घायल को टांडा सीएचसी ले जाया गया। जहाँ से बेहतर उपचार के लिए उसे ज़िला अस्पताल को रेफर कर दिया। इस बीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना करीब ढाई बजे की है। क्षेत्र के ग्राम खानपुर गरबी निवासी 17 वर्षीय मो0 अशरफ किसी काम से बाइक से टांडा आया था। बताते हैं  जब वह वापस घर जा रहा था। तो ग्राम सरकथल के पास बाज़पुर की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार शिफ्ट डिज़ायर  कार ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह  दूर जा गिरा। चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। जल्द बाज़ी में घायल युवक को टांडा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ पर मामला नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए ज़िला अस्पताल को रेफर कर दिया। दिमाग में गंभीर चोट होने के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा।परिवार में कोहराम मच गया।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

16 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

17 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

19 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

23 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

23 hours ago