थाने के लोग हमको ही परेशान कर रहे है. – पीडिता
थाने पर होती है आरोपी की आवभगत – पीडिता
आफताब फारुकी
इलाहाबाद / फतेहपुर : सूबे में सत्ता बदलते ही जहाॅं महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा निर्देश दिया है। इसके बावजूद फतेहपुर जिले के खखरेरू थाने के पुलिस ने नहीं बदली कार्य प्रणाली। जोन के आईजी के निर्देश पर दुष्कर्म मामले के आरोपी दलबदलू नेता के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी।
बता दें कि फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गाॅंव की रहरे वाली बेसहारा विधवा की बेटी को सहारा देने के नाम पर दलबदलू और कथित भाजपा नेता केसर सिंह पटेल बहला-फुसला कर उसकी बेटी को लखनऊ लेकर गया। पीडिता का आरोप है कि लखनऊ स्थित एक होटल में युवती को नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसे दूसरे दिन होश आया तो युवती ने शोर मचाना चाहा । लेकिन वहाॅं उसकी आवाज सुनने वाला नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित युवती को लेकर उसके गाॅंव गया और उसे छोड़ते समय धमकी दिया कि यदि मामले की किसी से शिकायत करोंगी तो ठीक नहीं होगा। लेकिन विधवा महिला अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कथित नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ठान लिया। पहले वह थाने गई लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। थकहारकर वह तीन दिन पूर्व आईजी जोन इलाहाबाद कार्यालय पहुॅंची और न्याय पाने के लिए गुहार लगाया। मामले को गम्भीरता से देखते हुए उन्होंने फतेहपुर एसपी को मुकदमा दर्ज कराने एवं जाॅंच के निर्देश दिये। लेकिन जब पीड़िता को लेकर विधवा खखरेरू थाने पहुॅंची तो आरोपी थाने पर पहले से ही मौजूद था। सूत्रों की माने तो थाने की सिपाही उसकी आव-भगत में जुटे हुए थे। युवती को देखते ही पीड़िता से जबरन थाने पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया। लेकिन पीड़िता को जब न्याय की आश न दिखी तो वह पुनः आईजी के पास पहुॅंची। जिसके बाद आरोपी केसर सिंह पटेल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने खखरेरू थाने की पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस है कि पीड़िता को ही परेशान कर रही है।
सूत्रों की माने तो केसर सिंह पटेल के खिलाफ उक्त जिले में अन्य आपराधिक मुकदमें दर्ज है। लेकिन वह सूबे की सत्ता बदलते ही अपने आप को भाजपा का नेता बता रहा है। फतेहपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर चुकी है लेकिन अबतक आरोपी के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठा सकी।