Categories: Crime

आखिर मिल ही गये मोगली गर्ल के घर वाले

जनपद बहराइच के जिला अस्पताल मे मोगली गर्ल का जाने सच क्या है
वन दुर्गा उर्फ मोगली गर्ल को अपनी गुमशुदा बेटी अलीजा के होने का किया दावा
(सुदेश कुमार) बहराइच
कतर्निया के बियाबान जंगल में मिली अबोध बालिका,वन दुर्गा,मोगली गर्ल के प्रकरण में आज अभी एक नई दास्तान जुड़ गई। अबोध बालिका के परिजनों ने अपनी गुमशुदा बेटी होने का किया दावा। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला से आये अभिभावकों ने जंगल में मिली बालिका को कहा अपनी गुमशुदा बेटी है जिसका प्रमाण के रूप में अपनी बिटिया की फोटो व जौनपुर के थाने में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति भी दिखाई।

परिजनों के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों का संज्ञान लें कर सी एम एस डाक्टर डी के सिंह ने परिजनों को उनकी अबोध बेटी के भेजने के स्थान लखनऊ के जानकीपुरम में स्थिति विशेष बालगृह का पता देकर व कुछ वित्तीय सहायता प्रदान कर सरकारी वाहन से रोडवेज़ बस अड्डे पर लखनऊ जाने वाली बस पर बैठा कर रवाना कर दिया।

विदित हो कि बीते दो दिनों से बहराइच का नाम इस अबोध बालिका के चलते सुर्ख़ियों में आ गया था, आज जब बालिका के पिता का दावा कर रहे रमजान निवासी ग्राम कमालपुर इलाहाबाद रोड जिला थाना बादशाह पुर जौनपुर बालिका को अपनी गुमशुदा बेटी अलीजा बताया,और परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री अलीजा गत 28 मार्च 2016 से अपने घर से लापता हो गयीं थी. जिसको कि काफी खोज बीन करने पर भी नहीं मिल सकी थी।
ज्ञात हो कि बालिका के बेहतर इलाज व देखभाल के लिये बहराइच जिला अस्पताल से बीते दो दिनों में न्यूज़ चैनलों व अखबारों की सुर्ख़ियां बनी जिला चिकित्सालय में विगत ढाई महीने से भर्ती वन दुर्गा उर्फ मोगली गर्ल को लखनऊ स्थित सामजिक संस्था निर्वाण में भर्ती करने के लिए 108 एम्बुलेंस से उसे निर्वाण के लिए रवाना कर दिया गया था।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago