Categories: Crime

फ़ार्स खाड़ी में एक बार फिर अमरीकी और ईरानी युद्धपोत आमने-सामने

करिश्मा अग्रवाल

फ़ॉक्स न्यूज़ ने दावा किया है कि सोमवार को फ़ार्स खाड़ी में अमरीकी विध्वंसक और एक ईरानी युद्धपोत एक बार फिर आमने सामने आ गए थे। फ़ॉक्स न्यूज़ ने दो अमरीकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सोमवार को फ़ार्स खाड़ी में उस समय टकवार की स्थिति पैदा हो गई, जब ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी के युद्धपोत और अमरीकी युद्धपोत एक दूसरे से काफ़ी निकट हो गए।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरानी युद्धपोत जो किसी भी समय फ़ायरिंग के लिए तैयार रहता है, अमरीकी विध्वंसक यूएसएस महन के इतना निकट पहुंच गया कि इन दोनों के बीच की दूरी 1000 यार्ड से भी कम रह गई।फ़ॉक्स न्यूज़ के अनुसार, किसी भी संभावित टकराव से बचने के लिए अमरीकी विध्वंसक ने अपना रुख़ बदल लिया, हालांकि इससे पहले उसने ख़तरे का अलार्म बजा दिया था और फ़ायर के लिए हथियारों को तैयार कर लिया था।
ईरानी युद्धपोन ने भी जवाबी क़दम उठाते हुए चेतावनी देने वाला फ़ायर किया और उसने यूएसएस महन से अपनी दूरी कम नहीं की। फ़ार्स की खाड़ी में अमरीकी वायु सेना की मौजूदगी के कारण, इससे पहले भी कई बार ईरानी और अमरीकी वायु सेनाएं आमने-सामने आ चुकी हैं और सीधा टकराव होने से बच गया है। जनवरी 2017 में अमरीकी विध्वंसक यूएसएस महन ने निकट होते एक ईरानी युद्धपोत को चेतावनी देने के लिए गोला फ़ायर किया था।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago