Categories: Crime

तो क्या मर गया है वैश्विक आतंकवादी दाऊद इब्राहिम

सुदेश कुमार 

पिछले कई दिनों से वैश्विक आतंकवादी घोषित दाऊद इब्राहिम के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर खबरे वायरल हो रही है। इस खबर में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान के कराची मौत हो गई है। इन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दाऊद ने शुक्रवार को यहां के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दाऊद को ब्रेन ट्यूमर था जिसकी 22 अप्रैल को सर्जरी की गई लेकिन वह नाकाम रही और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था।
ज्ञातव्य हो कि 1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम घटना के बाद से ही फरार था। इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी जबकि 700 से अधिक घायल हो गए थे। वहीं कई बार खबरे आईं थी कि दाऊद पाकिस्तान में रह रहा था और वहीं से अपनी नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा था। अमेरिका ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा था। वही दूसरी तरफ दाऊद के अतिनिकट माना जाने वाला छोटा शकील ने एक मीडिया हाउस के हवाले से इस खबर का खंडन करते हुवे कहा है कि दाऊद पूरी तरह स्वस्थ है और यह खबर गलत फैलाई जा रही है,
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago